खुशखबरी: 73 दिनों में आ जाएगी भारत की पहली कोरोना वैक्सीन….राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत देशवासियों को फ्री में लगेगा टीका
नई दिल्ली – इस समय ना केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है इसी बीच भारत की पहली कोविड-19 वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर आ रही है भारत में कोरोना की पहली वैक्सीन 73 दिनों में आ जाएगी यह वैक्सीन ‘कोविशिल्ड’ नाम से होगी जिसे पुणे की कंपनी सिरम इंस्टीट्यूट बना रही है, इस वैक्सीन का फाइनल फेज यानी तीसरे चरण में ट्रायल का पहला डोज 22 अगस्त को सोलह सौ लोगों को दिया गया इसका दूसरा डोज 29 दिनों के बाद दिया जाएगा, उसके 15 दिनों के बाद दूसरे डोज के परिणाम आएगा जिसके बाद कंपनी ‘कोविशील्ड’ को बाजार में उतारेगी । केंद्र सरकार ने पहले ही सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से यह कह दिया है कि वह उससे सीधे वैक्सीन खरीदेगी और भारतीयों को राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत फ्री में टीका लगवाने की योजना पर काम चल रहा है केंद्र सरकार ने जून तक सिरम इंस्टीट्यूट से 130 भारतीयों के लिए 68 करोड डोज मांगे हैं बाकी देशवासियों के लिए यह माना जा रहा है कि सरकार आईसीएमआर और भारत बायोटेक द्वारा विकसित किए जा रहे हैं ‘कोवैक्सीन’ और जाइडिस कैडिला द्वारा बनाए जा रहे हैं वैक्सीन के लिए आर्डर दे सकती है ।