पत्रकार मनीष सोनी द्वारा फेसबुक पर किए गए पोस्ट को लेकर अंबिकापुर पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के विरोध मे सरगुजा पत्रकार संघ ने आई जी को सौंपा ज्ञापन… पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर मामले की जांच सीआईडी करेगी
अम्बिकापुर- पत्रकार मनीष सोनी के विरुद्ध फेसबुक में एक पोस्ट करने को लेकर अंबिकापुर पुलिस के द्वारा मामला दर्ज करने के मामले में आज सरगुजा पत्रकार संघ के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर कुशवाहा के नेतृत्व में पत्रकारों का दल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी से मुलाकात करते हुए इस मामले में कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली से उन्हें अवगत कराया गया ।पत्रकार संघ की ओर से पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा गया है जिसमें पूरे मामले से उन्हें अवगत कराया गया है पत्रकारों से चर्चा करते हुए पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी है और इस मामले में कुछ अधिकारियों के द्वारा बिना जांच के ही मामला दर्ज किया गया है जो कहीं ना कहीं लापरवाही है उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी ने इस मामले को सीआईडी को सौंप दिया है अब सीआईडी इस मामले की जांच करते हुए सरकार को अपना रिपोर्ट पेश करेगी । इस दौरान पत्रकार संघ के महासचिव अमर विजय सिंह तोमर ,अवधेश पांडे, रितेश वर्मा ,रोमी सिद्दीकी, अभिषेक सोनी,सुनील प्लसकर, अभिनव साहू, रामकुमार यादव, उपेंद्र गुप्ता, संजीव रजक उपस्थित थे
वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर रायपुर पत्रकार संघ के द्वारा भी डीजीपी डीएम अवस्थी को ज्ञापन सौंपा गया है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गृह मंत्री श्री साहू को भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है ।