30 फीट गहरी खाई में गिरी कार चालक की मौत दो घायल
लखनपुर- अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग के ग्राम लहपटरा में 30 गहरी खाई खेकड़ा नाला में जा गिरी क्रेटा कार चालक की मौत 2 घायल लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 18 अगस्त की दरमियानी रात लगभग 12: 30 बजे अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग स्तिथ ग्राम लहपटरा सड़क के किनारे लगभग 30 फीट नीचे खेखरा नाला में क्रेटा कार जा गिरा जिससे कार चालक की ही मौत हो गई ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक अम्बिकापुर नवागढ़ निवासी 3 लोग कार में सवार थे जो बिलासपुर से अम्बिकापुर अपने घर वापस जा रहे थे इस दौरान कार चालक ने अपना नियंत्रण कार पर से खो बैठा और मुख्य मार्ग से लगभग 30 फीट नीचे खेखरा नाला में जा गिरा। घटनास्थल पर ग्रामीण पहुंच सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल अम्बिकापुर भेजा गया। बताया जा रहा है कार चालक की मौत हो गई अन्य 2 घायलो का उपचार जारी है