सड़क हादसे में घायल कालरी कर्मी को खाद्य मंत्री ने काफिला रुकवा कर पहुंचाया अस्पताल, मानवता का दिया परिचय
अम्बिकापुर- अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से घायल हुए कालरी कर्मी को खाद्य मंत्री ने अपना काफिला रुकवा कर उसे अपने वाहन से बिश्रामपुर एससीसीएल अस्पताल में भर्ती कराकर मानवता का बड़ा परिचय प्रस्तुत किया है,, दरअसल छत्तीसगढ़ के खाद्य व सांस्कृतिक मंत्री अमरजीत भगत अपने गृह ग्राम पार्वती पुर जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आए स्कूटी सवार कैलाशपुर निवासी कालरी कर्मी देमन राजवाड़े गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे देखते हुए मंत्री ने अपना काफिला रुकवा कर घायल हुए एसईसीएल कर्मी को अपने वाहन से विश्रामपुर एसईसीएल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। भर्ती कराने के दौरान पता चला कि देमन राजवाड़े मंत्री जी का पुराना साथी है । इस दौरान पार्षद दीपक मिश्रा पालू गुप्ता अरविंद गुप्ता छतर लाल सांवरे राजू सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे