विश्व हाथी दिवस : रेस्क्यू सेंटर में हाथियों का श्रृंगार कर की गई पूजा.. फिर खिलाया गया लजीज व्यंजन.. सूरजपुर के तमोर पिंगला अभ्यारण्य स्थित हाथी रेस्क्यू सेंटर में वन विभाग ने जिला पंचायत अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में मनाया विश्व हाथी दिवस
सूरजपुर- विश्व हाथी दिवस पर आज तमोर पिंगला अभ्यारण्य स्थित रेस्क्यू सेंटर में जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी- शिवभजन मराबी की उपस्थिति में कुमकी सिविल बहादुर, तीरथ राम, दुर्योधन, परसुराम, सोनू बहादुर, गंगा, योग लछमी, रेवा बच्चा हाथी, लछमणा बच्चा हाथी सहित सभी हाथियों को नहलाने बाद श्रृंगार कर गांव के बैगा द्वारा विधिवत पूजा की गई। इसके बाद अतिथियों एवं वन विभाग के अधिकारियों के उपस्थिति में हाथियों को लजीज भोजन कराया गया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी-शिवभजन मराबी ने कहा कि हाथी वर्तमान समय में जमीन पर रहने वाला सबसे बड़ा जीव है। स्मरण शक्ति और बुद्धिमत्ता का प्रतीक माना जाता है। हाथी एक सामाजिक व परोपकारी प्राणी है, जिसमें अनुकरण, मनोरंजन, खेलकूद मिमिक्री, उपकरण का प्रयोग करने की कला होती है। हाथी में मनुष्य से कई गुना सूंघने की शक्ति होती है। वह अपनी सूंड उठाकर हवा में लहराकर दूर तक से अपने भोजन, मित्र व शत्रु को भांप लेते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने आगे कहा की हाथी का शरीर का भार ज्यादा होने के कारण भी हाथी कुशल तैराक होते हैं और कई घंटों तक पानी में तैर सकते हैं।
जिसके बाद वन विभाग द्वारा हाथियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।रेस्क्यू सेंटर में उपस्थित लोगों को हाथियों के लिए बने बाथिंग प्वाइंट, डस्टिंग प्वाइंट, चिकित्सा पद्धति व ट्रैंक्यूलाइजेशन के बारे में बताया गया।आसपास के ग्रामीणों ने भी रेस्क्यू सेंटर पहुंच कुमकी हाथियों की पूजा की व अपने खेतों व बाड़ी से लाए गए अनाज, फल, गन्ना हाथियों को खिलाया गया।
ऑल इंडिया कैप्टिव एलिफैंट वेलफयेर फेडरेशन की ओर से मनाए गए इस खास दिन के पीछे मकसद ये था कि सूरजपुर जिले में हाथियों को महावत के खास जुड़ाव को बढ़ावा मिले और साथ ही हाथियों के संरक्षण का संदेश भी दिया जा सके।
इस दौरान सीएफ वन्य प्राणी शोभरन सिंह कवर, उपनिदेशक एलीफेंट रिजर्व सरगुजा अम्बिकापुर प्रभाकर खलखो, अधीक्षक तमोर पिंगला अभयारण्य रमकोला जगजीत केरकेटटा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मुन्ना सिंह, दिनेश गुप्ता,अनिल गुप्ता, कुंदन मिश्रा, राजेन्द्र गुप्ता, संजय यादव, रामश्रृंगार बैगा, कंवल साय सरुता,गेम रेंजर तमोर शालीगराम सोनी, गेम रेंजर खोड़ दयानंद सोनवानी, गेम रेंजर पिंगला अजय कुमार सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
महावतों ने पूजा कर खिलाया पसंदीदा भोजन
कैम्प के महावतों द्वारा सभी हाथियों की पूजा अर्चना की गई। हाथियों की पूजा अर्चना के पश्चात उन्हें तैयार किये गए लजीज व्यंजन खिलाए गए। इसके साथ गन्ना, पपीता, अनानास, केला, कटहल, नारियल, खिचड़ी, मिठाई, गुड़, मिक्स उबला हुआ मीठा अनाज खिलाया गया।