100 करोड़ की लागत से बने रिंग रोड में ड्रेनेज सिस्टम फेल….विरोध में महापौर अजय तिर्की बैठे धरने पर
अम्बिकापुर- शहर में 100 करोड़ की लागत से बने रिंग रोड में ड्रेनेज की समस्या अब विकराल रूप ले चुकी है इस समस्या से नाली का पानी लोगों के घरों में जाने लगा है आलम यह हो गया कि इस समस्या से निराकरण के लिए नगर निगम महापौर डॉ अजय तिर्की को कई घंटे धरने पर बैठना पड़ा. दरअसल अंबिकापुर रिंग रोड की 11 किलोमीटर की सड़क 100 करोड़ की लागत से बनी है सड़क निर्माण के दौरान भी महापौर सहित कई जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क और नाली की समस्या को सुधारने के लिए शुरू से ही आवाज उठाया जा रहा था लेकिन सड़क व नाली निर्माण करने वाले ठेकेदार ने लापरवाही बरते हुए बिना मापदंड के ही नाली और सड़क बना दी जो अब विकराल रूप ले चुकी है आलम यह है कि बरसात के दिनों में नालियों का पानी लोगों के घरों में जा रहा है और लोग रात भर अपने घरों में घुसे नालियों के पानी को निकालने में जुटे रहते हैं
महापौर अजय तिर्की ने बताया कि सीजी आरडीसी के अंडर में रिंग रोड का निर्माण किया गया है, जिसका निर्माण जल्दबाजी में किया गया है, जिससे बारिश में जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाती है. इस समस्या के निराकरण को लेकर महापौर अपनी टीम के साथ धरने पर बैठ गए उच्च अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद वे धरने से उठे और तत्काल पानी निकासी के लिए नाली को छोड़कर तोड़ने का काम शुरू किया गया ।
डॉ अजय तिर्की,, महापौर नगर निगम अंबिकापुर