अम्बिकापुर

उदयपुर में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

उदयपुर- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा उदयपुर में तथा गोंडवाना द्वारा हरिहरपुर में विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम आयोजन किया गयाउदयपुर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि श्री सिद्धार्थ सिंह देव जिला आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह विधायक उदयपुर पंचायत के उप सरपंच शेखर सिंह देव जी तथा हरिहरपुर में देव सिंह, मदन गोपाल, विजय कोर्राम के द्वारा बिरसा मुंडा एवं भीमराव अंबेडकर जी तथा प्राकृतिक देव स्थल पर धूप दीप प्रज्ज्वलित कर तथा छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर आदिवासी वीर शहीदों को याद किया गया। उदयपुर के कार्यक्रम में आदिवासी कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त 1995 को सर्वप्रथम विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाया गया संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस की घोषणा की गई विश्व आदिवासी दिवस की घोषणा का मुख्य उद्देश्य आदिवासियों को मुख्यधारा में जोड़ना और आदिवासी समाज की जीवनशैली को सुधार कर शिक्षा को बढ़ावा देना समाज में जो भेदभाव होता है उसे दूर करना जल जंगल जमीन का संरक्षण करना आर्थिक स्थिति सुधारना यह प्रमुख उद्देश्य है विश्व आदिवासी दिवस मनाते हुए हम सभी को अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए हमें अपनी सभ्यता और संस्कृति को बचाकर रखना है जिससे आने वाली पीढ़ी को भी अपनी सभ्यता और संस्कृति के बारे में जानकारी मिल सके और वह भी इस सभ्यता और संस्कृति को समझ सके हम सभी आदिवासी भाई अपने जल जंगल और जमीन के अधिकार को समझे जाने और इसका संरक्षण कैसे करना है इस पर भी हमें समय-समय पर विचार करना चाहिए हमारा मुख्यधारा में जुड़कर हमारे आदिवासी भाई शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत आगे बढ़ कर सम्मानित पदों पर आसीन हो रहे हैं यह आदिवासी समाज के लिए बहुत ही सराहनीय पहल है बस हमें अपने अधिकारों को जानते हुए और अपनी सभ्यता संस्कृति को बचाते हुए समाज और देश हित के लिए कार्य करना चाहिए ।

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव ने सर्वप्रथम सभी साथियों को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज आदिवासी भाई मुख्यधारा में जुड़कर भेदभाव मिटाकर जल जंगल जमीन का संरक्षण करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं यह बहुत ही सराहनीय बात है आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार जो बनी है वह भी आदिवासियों के हित के लिए कई बड़े-बड़े कदम उठा रही है हमारे आदिवासी भाइयों की जमीन जो पिछली सरकार ने उद्योग के नाम पर ले लिया था उसे कांग्रेस सरकार आदिवासी भाइयों को वापस दिलाया है तेंदूपत्ता मानक बोरा दर बढ़ा दिया है साथ ही साथ जंगलों में पाए जाने वाले साल,चार, चिरौंजी, महुआ, लाही और भी जंगली फल फूल को सरकार समर्थन मूल्य पर क्रय कर रही है जिससे हमारे आदिवासी भाइयों का आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके क्योंकि हमारे आदिवासी भाई ज्यादातर जंगली क्षेत्रों में ही निवासरत है और उनके आय के साधन को बढ़ाने के लिए सरकार हमेशा नए-नए योजनाओं को ला रही है किसान भाइयों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए किसान नया योजना के तहत किसानों के खाते में धान के अंतर की राशि को ऑनलाइन खाते में भेज रही है और अभी बहुत ही महत्वपूर्ण योजना गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया गया है जिसके कारण आज किसान भाई गोबर बेचकर जो पहला क़िस्त अपने खाते में देखकर बहुत ही प्रसन्न हो रहे हैं यह सरकार किसान भाई और आदिवासी भाइयों की हितैषी सरकार है जो हमेशा आप सभी के लिए महत्वपूर्ण नई नई योजनाएं लेकर आ रही है
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शेखर सहदेव ने भी सभी आदिवासी भाइयों को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई दी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव शेखर सिंह देव अंकित बारी जनपद सदस्य योगेंद्र सिंह रघुराज सिंह ब्लॉक कांग्रेस महिला अध्यक्ष विभा सिंह जिला पंचायत सदस्य श्रीमती राधा रवि अजय रवि व कांग्रेस के कार्यकर्ता तथा हरिहरपुर के कार्यक्रम में आदिवासी समाज के सदस्य व कार्यकर्ता गण काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button