सुशांत सिंह राजपूत केस में बिहार सरकार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश
पटना- सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस की जांच अब सीबीआई करेगी ।बिहार सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के मामले की जांच के लिए सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है . सुशांत सिंह के पिता के के सिंह ने नीतीश कुमार से इस संबंध में बात की जिसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे को इस संबंध में आगे की कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए. इस संबंध में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का कहना है कि बिहार पुलिस खुद इस मामले की जांच करने में सक्षम थी किंतु महाराष्ट्र पुलिस की असहयोगात्मक रवैए की वजह से इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करनी पड़ी . गौरतलब है कि इस मामले में बिहार पुलिस के तेजतर्रार आईपीएस ऑफिसर विनय तिवारी जांच के लिए मुंबई गए हुए थे जहां महाराष्ट्र सरकार के निर्देश पर बीएमसी ने उन्हें क्वारंटाइन कर दिया. इससे पहले बिहार पुलिस के चार वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच के लिए मुंबई में मौजूद हैं जिन्होंने मुंबई पुलिस के असहयोगात्मक रवैये की शिकायत की है ।
कल से बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे भी विभिन्न टीवी चैनलों पर मुंबई पुलिस के ऊपर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं जिसके बाद से बिहार सरकार द्वारा सीबीआई जांच की सिफारिश करना तय माना जा रहा था।