शराब दुकान के कर्मचारियों से लूटपाट की कोशिश… सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए लुटेरे… जंगल से बंदूक और कारतूस बरामद…एसपी ने जल्द ही लुटेरों का सुराग मिलने का जताया भरोसा
जशपुर – शराब दुकान में कर्मचारियों से मारपीट व लूटपाट की कोशिश कर चार से पांच आरोपी जंगल की तरफ भागने में सफल तीन बाईक लावारिस हालत में जंगल में बरामद रविवार रात को कोतबा थाने के बागबहार रोड में स्थित शराब दुकान में कुछ बाईक सवारों ने धावा बोल सेल्स मैन समेत अन्य कर्मचारियों पर हमला कर दिया, यहा बाईक युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने शराब दुकान के स्टॉफ से मारपीट लूटपाट की भी कोशिश की। घटना की जानकारी मिलने पर कोतबा थाने की पुलिस जब तक मोके पे पहुंची, तब तक सभी युवक फरार हो चुके थे। इस मामले में कर्मचारियों के साथ हुवे झडप व मारपीट की घटना को अंजाम देकर बाईक सवार फरार हो गये कर्मचारियों ने पुलिस को बताया की बाईक सवार बंदूक भी पकड़े थे वे शराब दूकान में लुटपाट के इरादे से आये थे मारपीट के दौरान उनका मोबाईल भी लेकर बाईक सवार फरार हो गये इस मामले में पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चलाया जिसके बाद नजदीकी जंगल में लावारिस हालत में लुटेरों की तीन बाइक बरामद की गई है।
कोतबा में लूटपाट की सूचना मिलने पर एसपी बालाजी सोमावार स्वम रात ही बारह बजे डॉग स्कावट लेकर कोतबा पहुंंच गए उन्होंने बताया कि रात को 10 बजे चार से पांच लोग बाइक से शराब दुकान मे लूटपाट करने आये थे उन्होंने सेल्समेन से 2000 रुपए लूट लिया साथ ही मोबाइल लूट कर भाग गए पुलिस के साथ डॉग ने जंगल मे छोड़े बाइक और हेलमेट के आधार पे सर्चिंग जारी है। जंगल मे एक गन भी बरामद किया गया है। हमारी पुलिस टीम अलग अलग दिशा में रवाना हो चुकी है हमने इस लूटपाट को चुनोती की तरह से लिया है जल्द ही लूटपाट में शामिल युवकों को पुलिस गिरफ्तार करेगी।
पत्थलगांव एसडीओपी योगेश देवांगन ने बताया कि लूटपाट की खबर लगते ही एसपी सर के निर्देश में चारो तरफ सचिंग की जा रही है। इस लूटपाट को एसपी सर के निर्देशानुसार मॉनिटरिंग की जा रही है। उन युवकों के सीसीटीवी फुटेज जारी किए गए है।
फोटो 2 पहुच गए उन्होंने बताया कि रात को 10 बजे चार से पांच लोग बाइक से शराब दुकान मे लूटपाट करने आये थे उन्होंने सेल्समेन से 2000 रुपए लूट लिया साथ ही मोबाइल लूट कर भाग गए पुलिस के साथ डॉग ने जंगल मे छोड़े बाइक और हेलमेट के आधार पे सर्चिंग जारी है। जंगल मे एक गन भी बरामद किया गया है। हमारी पुलिस टीम अलग अलग दिशा में रवाना हो चुकी है हमने इस लूटपाट को चुनोती की तरह से लिया है जल्द ही लूटपाट में शामिल युवकों को पुलिस गिरफ्तार करेगी।