बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश…कांग्रेस ,भाजपा के कई नेता थे बाइक के खरीदार.. 7 बाइक बरामद
लखनपुर – सरगुजा जिले के लखनपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है पुलिस ने गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी की 7 मोटरसाइकिल जप्त की है. चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले राकेश साहू पूर्व भाजपा पार्षद भी रह चुके हैं जबकि मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आशुतोष भगत एनएसयूआई विधानसभा उपाध्यक्ष है।
मामले के बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान विक्की उर्फ राहुल गुप्ता नामक युवक संदिग्ध रूप से मोटरसाइकिल से घूमता हुआ दिखा जिसे रोककर पूछताछ की गई मोटरसाइकिल के संबंध में जब पुलिस ने कागजात मांगे तब कागजात पेश नहीं किया गया कड़ाई से पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि वह मोटरसाइकिल चोरी की है चोरी की मोटरसाइकिल के संबंध में उसने बताया कि नर्मदा पुर का रहने वाला आशुतोष भगत व रूपेश मिंज के साथ मिलकर करीब 2 सप्ताह पूर्व जशपुर जिले में बिना नंबर की मोटरसाइकिल चोरी किए थे इस प्रकार वे तीनों मिलकर अलग-अलग जगह से मोटरसाइकिल चोरी किया करते थे और अंबिकापुर सहित आसपास इलाके में बेच दिया करते थे पुलिस ने मुख्य आरोपियों के साथ चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले लखनपुर के मयंक गुप्ता लवली सोनी मुख्तार खान नासिर हुसैन राकेश साहू को गिरफ्तार करते हुए चोरी की कुल 9 मोटरसाइकिल जबकि गई है बताया गया कि लखनपुर निवासी मयंक गुप्ता के द्वारा बोला जाता था कि मोटरसाइकिल चोरी करके लाओ वह सभी चोरी की मोटरसाइकिल को खपा देगा
ओम चंदेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा