पांचो राफेल पहुंचे अंबाला एयर बेस…22 साल के बाद भारत को मिला है फाइटर प्लेन….. हिंद महासागर पहुंचने पर नौसेना ने कहा “हैप्पी लैंडिंग-हैप्पी हंटिंग”
नई दिल्ली – लंबे इंतजार के बाद नई पीढ़ी के एडवांस फाइटर प्लेन राफेल आज भारतीय सरजमीं पर लैंड किया । भारत के लिए यह बहुत ही गौरवशाली पल है क्योंकि 22 साल के बाद भारत को नया फाइटर प्लेन मिला है। आज दोपहर 3:15 पर अंबाला एयरपोर्ट पर राफेल फाइटर प्लेन लैंड किया राफेल के साथ दो सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान भी उड़ रहे थे , ये सातों विमान एक साथ अंबाला एयर बेस पर पहुंचे । राफेल की अगवानी वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया समेत पश्चिमी एयर कमांड के कई अधिकारियों ने की।
इससे पहले राफेल के हिंद महासागर के ऊपर पहुंचने पर नौसेना के जहाज आईएएनस कोलकाता ने राफेल क्रु को वायरलेस मैसेज भेज कहा “हैप्पी लैंडिंग -हैप्पी हंटिंग”
ज्ञात हो कि भारत को नया फाइटर प्लेन 22 साल के बाद मिला है इससे पहले भारत में सुखोई विमान आया था उसके बाद से ही देश में फाइटर प्लेन की कमी महसूस की जा रही थी
इस अवसर पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा
भारत की सरजमीं पर राफेल का उतरना सैन्य इतिहास में एक नए युग की शुरुआत है