अम्बिकापुर

अब ट्रांसपोर्ट नगर में भी लगेगी सब्जी मंडी…. लॉकडाउन के दूसरे दिन कलेक्टर एवं एसपी ने नगर के प्रमुख चौक, मार्ग एवं बैरियरों का किया निरीक्षण… बेवजह घूमने वाले तथा बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वाले 75 लोगो पर की गई कार्यवाही..अब तक 30 लोगो पर एफआईआर दर्ज….. सड़को पर छाया सन्नाटा

अम्बिकापुर- नया बस स्टैंड के अलावा अब ट्रांसपोर्ट नगर में भी लगेगी सब्जी मंडी। आलु,प्याज,टमाटर और मिर्ची के थोक व्यापारी कल 25 जुलाई से ट्रांसपोर्ट नगर में प्रातः 6 बजे से प्रातः 10 बजे तक दुकान लगाना शुरू करेंगे। कलकेटर श्री संजीव कुमार झा एवं एसपी टी आर कोशिमा ने आज प्रतिबंध के दूसरे दिन नगर निरीक्षण के दौरान नया बस स्टैंड में संचालित थोक सब्जी मंडी का निरीक्षण कर थोक सब्जी व्यापारियों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। नया बस स्टैंड में संचालित सब्जी मंडी में ज्यादा भीड़ होने से सोशल डिस्टेंस का अनुपालन में हो रही दिक्कत को देखते हुए आलु, प्याज, टमाटर तथा मिर्ची के थोक दुकाने ट्रांस्पोर्ट नगर में लगाने का निर्णय लिया गया। व्यापारियों ने भी इस निर्णय को सहर्ष स्वीकार करते हुए कल से ही आलू,प्याज टमाटर और हरी मिर्च की दुकाने ट्रांसपोर्ट नगर में लगाने की बात कही। ट्रांसपोर्ट नगर में सीसी रोड बना हुआ है जिससे वाहनो के आवागमन पर बारिश में भी कीचड़ नही होगी वही सामान रखने के लिए 20 गुमटी भी बने हुए है। कलेक्टर ने ट्रांसपोर्ट नगर में सुरक्षा हेतु चौकीदार की व्यवस्था व्यापारियों को स्वयं करने तथा बिजली,पानी की व्यवस्था के लिए निगम आयुक्त को निर्देशित किया। कलेक्टर ने व्यापारियों की मांग पर सामान भंडारण हेतु नया बस स्टैंड स्थित निगम कॉम्प्लेक्स में कक्ष उपलब्ध कराने के निर्देश दिये वही नगर निगम सीमा से लगे गांव में भी सब्जी के भंडारण हेतु स्थान उपलब्ध कराने कहा।


पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने रिंग रोड में वाहनों के पार्किंग पर सख्ती से रोक लगाने तथा चालानी कार्यवाही करने के साथ ही अब ट्रांसपोर्ट नगर में ही वाहनों के पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए।


नगर निरीक्षण के दौरान खरसिया चौक, बिलासपुर चौक,गांधी चौक,अम्बेडकर चौक,घड़ी चौक, प्रतापपुर चौक,अग्रसेन चौक,जेल रोड सदर रोड, पैलेस रोड, पुराना बस स्टैंड रोड, ब्रम्हपारा रोड सहित अन्य प्रमुख मार्गों का जायजा लिया गया। इस दौरान बेवजह घूमने वालों, मास्क नही लगाने वालों तथा बिना हेलमेट के वाहन चालन करने वाले 75 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर जुर्माना वसुली की गई। सड़क पर घूमने वालों को सख्त हिदायत दी गई कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंध नियमो का कड़ाई से पालन करें और अतिआवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें।
नियमों का उल्लंघन करने वाले अब तक 30 लोगों पर एफआईआर दर्ज किये गए है। इनमे अवैध दुकान खोलने, कंटेनमेंट जोन में नियमों का उल्लंघन आदि शामिल है।
कलेक्टर एवं एसपी ने नगर निगम सीमा में स्थित खरसिया नाका,बिलासपुर रोड में साँड़बार बरियर, बनारस रोड में चठीरमा बैरियर एवं प्रतापपुर रोड में सकालो बैरियर का निरीक्षण किया। साँड़बार बैरियर का नाका टूट जाने पर तत्काल कच्चे बांस एवं रस्सी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बाहर से आने वालों का मोबाईल नंबर, समय, कुल संख्या, कहाँ से आ रहे तथा कहाँ जायेगे सब रजिस्टर में दर्ज करने तथा रसीद में भी यात्रियों की संख्या और गंतव्य स्थान लिखने के निर्देश दिए।

प्रतिबंध के दूसरे दिन भी सड़के सुनसान रही और सन्नाटा छाया रहा। निगरानी दलों द्वारा आने जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ कुलदीप शर्मा, सहायक कलेक्टर विश्वदीप, निगम आयुक्त हरेश मण्डावी,एसडीएम अजय त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर अनमोल टोप्पो सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button