छत्तीसगढ़

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कोरोना योद्धाओं का श्रीफल व वस्त्र भेंट कर किया सम्मानित


पोड़ी मोड़-प्रतापपुर।कोरोना से संकट की इस घड़ी में पुलिस और डॉक्टरों की टीम दिन रात लोगों की मदद करने में जुटी है।कोरोना योद्धा इस समय भगवान से कम नही है।
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जरही के द्वारा कोरोना योद्धाओं का श्रीफल व वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया साथ ही उन पर फूल मालाएं पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा की पूरी दुनिया में इस महामारी से लड़ने के लिए कोरोना योद्धाओं को हमारी ओर से धन्यवाद। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पूरे भारत में करोना योद्धाओं जैसे डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी एवं एंबुलेंस ड्राइवर सहित अन्य ऐसे सभी योद्धाओं को शत-शत नमन है जो अपने देश में करोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों को सुरक्षित रखे हुए हैं।इस विषम परिस्थिति में भी समाज के साथ है किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर सहायता हेतु हमेशा तत्पर रहते है।
साथ ही उन्होंने देश मे हो रहे कोरोना योद्धाओं पर हमले की कड़ी निंदा की।
अभाविप के प्रदेश कार्यकरणी सदस्य दिनेश राजवाड़े ने कहा कि इस कोरोना महामारी में कोरोना योद्धा अपनी जान की परवाह किये बिना समाज तथा देश के लिये अपना सेवा दे रहें है।
कोरोना योद्धा इस समय भगवान से कम नही है।इस दौरान अभाविप जरही ने कोरोना योद्धाओं का आभार यक्त किया।इस दौरान दिनेश राजवाड़े, अतुल गुप्ता, अनुराग जयसवाल,सचिन गुप्ता, दीलिप सोंपकर ,प्रियदर्शी शर्मा, सोनू केवट,विशाल गुप्ता, कमलेश गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button