जिले में आज 9 कोरोना पॉजिटिव केस मिले….कोरोना को मात देकर आज 5 व्यक्ति लौटे
अम्बिकापुर- जिला सर्विलेंस अधिकारी ने बताया है कि सरगुजा जिले में 21 जुलाई को 9 कोराना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिनमे खम्हरिया उदयपुर से 01, दरिमा से 01, लिबरा से 01, नवागढ़ से 01, आरटीओ ऑफिस अम्बिकापुर से 03, गोधनपुर, अम्बिकापुर से 02 मरीज शामिल हैं। जिले में अब तक 185 पॉजिटिव केस मिले हैं जिनमें से 85 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं। आज 210 संदिग्धों का आरटीपीसीआर से सैम्पल जांच किया गया।
कोरोना को मात देकर आज 5 व्यक्ति लौटे
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया है कि सरगुजा जिले के अम्बिकापुर रसूलपुर निवासी 34 वर्षीय पुरूष, 02 वर्षीय बालक, 30 वर्षीय महिला और 8 माह का बालक, सीतापुर के बेलजोरा निवासी 19 वर्षीय पुरुष को सैंपल लेने के 15 दिन पश्चात् लक्षण रहित होने पर आज डिस्चार्ज किया गया है। 21 जुलाई की स्थिति में सरगुजा जिले के 64 तथा बलरामपुर जिले के 6 मरीज कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में भर्ती हैं जिसमें 25 महिला, 38 पुरूष, 4 बालक एवं 3 बालिका शामिल हैं। अब तक कोविड अस्पताल में कुल 325 कोरोना मरीज भर्ती किये गए हैं जिनमें से 248 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए हैं। 2 मरीज को स्थानांतरित तथा 5 मरीज को रिफर किया गया है। आज 10 संदिग्ध मरीजों का सैम्पल ट्रू नॉट से लिया गया है। कोविड-19 वार्ड में भर्ती 12 मरीज माईल्ड सिम्पटम हैं बाकी सभी मरीज एसिम्पटोमेटिक हैं। भर्ती मरीजों में 5 को उच्च रक्तचाप, 1 को हाइपोथायराडिस्म तथा 3 मरीज को उच्च रक्तचाप मधुमेह तथा 1 मरीज को मधुमेह की बीमारी है। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों की सतत् निगरानी कर उपचार किया जा रहा है।