नर ‘मकना’ हाथी द्वारा पंडो परिवार के घरों को तोड़ा गया…..परिवार में खाने की समस्या की सूचना पर वन विभाग द्वारा की गयी राशन की व्यवस्था
वाड्रफनगर – वन परीक्षेत्र रघुनाथनगर के अंतर्गत ग्राम सोनहत में मकना हाथी द्वारा लगातार तमोर पिंगला वन अभ्यारण से देर रात निकल कर ग्रामीणों के मकान को क्षति पहुंचाते हुए घर में रखे अनाज को चट कर जा रहा है जिसके कारण पंडो पारा के कई ग्रामीणों के पास राशन की समस्या खड़ी हो गई है दरअसल वन विभाग के संयुक्त वन मंडला अधिकारी वाड्रफनगर श्याम सिंह देव द्वारा बताया गया कि विगत 1 सप्ताह से तमोर पिंगला वन अभ्यारण से लगे वन परीक्षेत्र रघुनाथनगर के सोनहत ग्राम पंचायत में 18 हाथियों के दल से बिछड़ा हुआ मकना हाथी ग्रामीणों के घरों को निशाना बनाते हुए तोड़ रहा है और घर में रखे अनाजों को खा जा रहा है बीती रात सोनहत के पंडो पारा में निकल आया और 6 ग्रामीणों के मकान तोड़कर घर में रखे अनाज खा गया जिसके कारण इन गरीब परिवारों के पास राशन की समस्या खड़ी हो गई थी। वही वन मंडल अधिकारी बलरामपुर लक्ष्मण सिंह को इस संबंध में जानकारी दी गई वही संवेदनशीलता का परिचय देते हुए प्रभावित परिवारों को 25 किलो चावल 3 किलो दाल 5 किलो आलू वन परीक्षेत्र रघुनाथनगर के माध्यम से उपलब्ध कराया गया वहीं क्षतिपूर्ति का आकलन कर प्रभावित परिवारों को 1 सप्ताह के भीतर मुआवजा राशि दी जाएगी मकना हाथी की निगरानी हेतु निगरानी दल को लगातार सजग रहने हेतु लगाया गया है साथ ही घरों में हड़िया तथा महुआ की शराब ना बनाने और रात्रि में सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की गई है प्रभावित सभी पांडू परिवार को राशन वितरण में गणेश सिंह उप वन क्षेत्रपाल शिवप्रसाद जायसवाल वनपाल रामकुमार यादव वनरक्षक एवं शंख लाल वनरक्षक शामिल थे।