जनपद अध्यक्ष और गांव के सरपंच ने की शासकीय प्राथमिक शाला – जामझरिया में पौधा रोपण
मैनपाट :- इस वर्ष पौधा रोपण अभियान को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मुख्यमंत्री शुपोषित अभियान से जोड़ते हुए 06 जुलाई से मुनगा पौधा रोपण के विशेष अभियान की शानदार शुरुआत हो गई है।इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश के सभी शासकीय विद्यालय में प्रोटीन विटामिन और आयरन की प्रचुर स्त्रोत मुनगा के पौधे लगाय जा रहे है। इस कड़ी में विकासखंड- मैनपाट के शासकीय प्राथमिक शाला जामझरिया के विद्यालय परिसर में जनपद अध्यक्ष उर्मिला खेस और जामझरिया गांव की सरपंच लक्ष्मी एक्का के नेतृत्व में मुनगा के पौधे लगाए गए । छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप प्रदेश के कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए गांव गांव घर घर मे पौष्टिक एवं औषधीय गुणों से युक्त मुनगा रोपण अभियान चलाया जा रहा है। विद्यालय के शिक्षक अरविन्द कुमार गुप्ता ने मुनगा के महत्व को बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किया गया यह अभियान काफी सराहनीय है। क्योंकि विद्यालय परिसर में मुनगा का पेड़ होने से बच्चे प्रतिदिन मध्यान्ह भोजन में इसका सेवन कर बच्चे बचपन से ही इसके आवश्यक तत्वों का लाभ ले सकेंगे। मुनगा एक ऐसी सब्जी हैं जिसे साल 2018 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ द्वारा “प्लांट आफ द ईयर” घोषित किया गया है। डायबिटीज के मरीजों के लिए यह सब्जी बहोत ही फायदेमंद है। यह हाई ब्लड शुगर लेवल को संतुलित रखता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर चलाया गया यह मुनगा अभियान कुपोषण युक्त छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने में सुपोषण के राह में एक अहम भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक अरुण सिदार, प्रियंका लकड़ा और विद्यालय के रसोइया चंदन राम भी उपस्थित रहे।