अम्बिकापुर

गुदरी बाजार से सब्जी दुकाने कलाकेन्द्र मैदान में फिर होगी शिफ्ट…घराती एवं बाराती को 14 दिन का होम आईसोलेशन जरूरी… समय पर दुकान बंद कराने में भाई-भतीजावाद न होने दें हावी -कलेक्टर

अम्बिकापुर -कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आज यहां सर्किट हाउस में निगरानी दलों के द्वारा अब तक की गई कार्यवाही को लेकर समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि निगरानी दल अपने दायित्वों के निर्वहन में ढिलाई न बरतें। नगर निगम अम्बिकापुर अंतर्गत संचालित दुकानों को शाम 7 बजे तक हर हाल में बंद कराएं। दुकान बंद कराने में भाई-भतीजावाद न आने दें। सभी दुकानों को तय समय अनुसार एक साथ बंद कराएं। दुकान बंद कराने में संयमित व्यवहार अपनाएं विवाद या झगड़ा की स्थिति न आने दें। किसी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल एसडीएम अम्बिकापुर को सूचित करें। कलेक्टर ने कहा कि सभी दस निगरानी दल अपने-अपने क्षेत्रों में प्रतिदिन तीन बार अवश्य भ्रमण करें और मास्क नहीं पहनने वालों पर 100 रूपए जुर्माना वसूलें तथा उन्हें स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित मास्क दें। सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वाले तथा होटलों में बैठाकर खिलानें वाले संचालकों से 500 रूपए जुर्माना वसूलें। जुर्माना के बाद भी होटल संचालक बैठाकर खिलाते हैं तो सीलबंदी की कार्यवाही करें। इसी प्रकार ठेला संचालकों द्वारा ठेला पर ही खिलाते हैं तो उन पर भी कार्यवाही करें।

कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क पहनना तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरूरी है। निगरानी दल यह सुनिश्चित करें की अपने-अपने क्षेत्र के रोड़ में कोई भी बिना मास्क पहने बाहर न निकले। शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र खरसिया चौक, पैलेस रोड़, सत्तीपारा रोड़ में भी दिन में तीन बार भ्रमण करें और मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना वसूलें। इसके साथ ही शहर के सभी कन्टेंमेंट जोन का भी निगरारी करें। कोई भी अन्दर या बाहर न जाए। उन्होंने सभी दुकानों के सामने परमानेंट पेंट से एक मीटर दूरी के सोशल डिस्टेंस मार्क बनाने कहा। कलेक्टर ने कहा कि शादी में भीड़-भाड़ को कम करने की समझाईश दें तथा यह भी बताएं की शादी में शामिल होने वाले घराती एवं बाराती दोंनो को 14 दिन की होम आईसोलेशन में रहना होगा। होम आईसोलेशन को मानने से इंकार करने वालों पर नियमानुसार एफआईआर की कार्यवाही कराएं।
कलेक्टर ने कहा कि गुदरी बाजार में सब्जी दुकाने फिर से शुरू होने से भीड़ बढ़ गई है वहां भीड़ कम करने के लिए कलाकेन्द्र मैदान में फिर से सब्जी दुकानों को शिफ्ट कराएं। सब्जी बाजार में भी तीन बार भ्रमण करें और मास्क नहीं पहनने वाले पर जुर्माना वसूलें। कलेक्टर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के सरहदी गांव के बाजारो में भी निगरानी रखें और भीड़-भाड़ न होने दें। उन्होंने कहा कि अब सभी प्रत्येक टीम के साथ पुलिस कर्मी के साथ एक-एक नायब तहसीलदार भी साथ होंगे। भ्रमण के लिए वाहन भी उपलब्ध कराई जाएगी।
तीन फिट तक की गणेश मूर्ति को ही अनुमति – कलेक्टर ने कहा कि आगामी गणेश पूजा में शहर में पण्डाल बनाकर मूर्ति पूजा की अनुमति नहीं होगी। घर में ही तीन फिट तक की मूर्ति स्थापित करने की अनुमति होगी। इसके साथ ही गणेश पूजा के दौरान भण्डारा एवं प्रसाद वितरण की अनुमति नहीं होगी। गणेश विसर्जन के दौरान भी रैली, जुलूस एवं शोभायात्रा की अनुमति नहीं होगी।
बैठक में सहायक कलेक्टर  विश्वदीप, नगर निगम आयुक्त  हरेश मण्डावी, एसडीएम अम्बिकापुर अजय त्रिपाठी सहित तहसीलदार एवं निगरानी दल के कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button