अम्बिकापुर: निगम कर्मी एवं पत्रकार समेत फिर मिले 12 कोरोना पॉजिटिव… सरगुजा प्रेस क्लब की पहल पर सभी पत्रकारों का होगा कोरोना टेस्ट
अम्बिकापुर : गुरुवार को शहर के कुल 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें नगर निगम के 3 कर्मचारी एवं एक पत्रकार भी शामिल है इसके अतिरिक्त शीतला वार्ड से एक महिला व सदर रोड निवासी एक युवक, महामाया पारा से 1, नवापारा से 1, कुंडला सिटी से 2 व शहर से लगे खाला से 1, केदारपुर से 1, भट्टी रोड से 1, शिवधारी कॉलोनी से 1, ब्रम्हरोड से 1 पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्ञात हो कि बुधवार को आपातकालीन चिकित्सा कक्ष का एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाया गया था डॉक्टर के संपर्क में आए सभी लोगों के कांटेक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संक्रमित डॉक्टर ने महामाया रोड की एक महिला का इलाज किया था जो कोरोना संक्रमित पाई गई है । अम्बिकापुर में पिछले 3 दिनों में 35 कोरोना संक्रमित मरीजों मिले है।
सरगुजा प्रेस क्लब की पहल पर सभी पत्रकारों का होगा कोरोना टेस्ट
सरगुजा प्रेस क्लब की पहल पर स्वास्थ्य मंत्रींं के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को पत्रकारों के कोरोना टेस्ट कराने के लिए निर्देशित किया गया है । पत्रकार व उनके स्टाफ आज 17 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक अम्बिकापुर के नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क कोरोना जांच करा सकते है।
वार्ड क्रमांक 27 गणेश दादा गली कन्टेनमेंट जोन घोषित
कलेक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा सरगुजा जिले के नगरपालिक निगम अम्बिकापुर के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 27 गणेश दादा गली में 01 कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि होने पर कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कन्टेमेंट क्षेत्र में सभी दुकानों एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रहेंगे। सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। कन्टेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सैंपल इत्यादि जांच हेतु लिया जाएगा। कन्टेंमेंट क्षेत्र अंतर्गत पूर्व में जयप्रकाश मिश्रा के घर से राजेश सिंह के घर तक, दक्षिण में राजेश सिंह के घर से राजेश सिंह के घर के सामने खाली प्लाट तक, पश्चिम में राजेश सिंह के घर के सामने खाली प्लाट से राजकुमार खत्री के घर तक तथा उत्तर में राजकुमार खत्री के घर से जयप्रकाश मिश्रा के घर तक शामिल है।