फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर युवती को बदनाम करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे..
वाड्रफनगर बलरामपुर – नरेंद्र मिश्रा
वाड्रफनगर पुलिस चौकी में एक युवती ने शिकायत की थी की उसके गांव का एक व्यक्ति फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील मैसेज व उसका मोबाइल नंबर लोगों को भेज रहा है। पीड़ित युवती द्वारा दिए गए आवेदन पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ध्रुवेश जायसवाल के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी रुपेश नारंग ने 35 वर्षीय सत्येंद्र नाथ पांडे को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म करना स्वीकार किया उसने बताया कि फर्जी फेसबुक आईडी लक्ष्मी मानिकपुरी के नाम से बना कर उपयुक्त आईडी में अपने मोहल्ले के ही अनिल पांडे का मोबाइल नंबर का उपयोग कर अश्लील मैसेज अश्लील फोटो व पीड़ित युवती का मोबाइल नंबर फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से भेजना स्वीकार किया।
आरोपी शातिर किस्म का है इसके पूर्व भी प्रार्थीया के साथ छेड़खानी किया था जिस पर चौकी वाड्रफनगर में अपराध क्रमांक 27/ 2019 , 354 (क) का मामला दर्ज है। आरोपी सत्येंद्रनाथ पांडे के विरुद्ध पुलिस चौकी वाड्रफनगर में अपराध क्रमांक 87 / 20 धारा 354 (क) भा व दी एवं आईटी एक्ट की धारा 66( ग) 67 ,67 (क) के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।