ब्रेकिंग न्यूज़: देवी धाम कुदरगढ़ में बादल फटने से पहाड़ का एक हिस्सा गिरा…भारी तबाही…देखें वीडियो
सूरजपुर – सूरजपुर जिले के प्रसिद्ध देवी धाम कुदरगढ़ में आज सुबह बादल फटने से कुदरगढ़ धाम में जमकर तबाही मच गई है। पहाड़ का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण बड़े-बड़े पत्थर नीचे गिर आए हैं। मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के एक ओर की दीवार धराशाई हो गई है। रेलिंग भी क्षतिग्रस्त होने की खबर है।
जिले के कुदरगढ़ में आज सुबह बादल फट गया। जिससे कुदरगढ़ में जमकर तबाही मच गई है।
पहाड़ का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण बड़े-बड़े पत्थर नीचे गिर आए हैं।
मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के एक ओर की दीवार धराशाई हो गई है। रेलिंग क्षतिग्रस्त होने के साथ ही निर्माणाधीन प्रवेश द्वार भी धराशाई हो गया है।पानी पहाड़ों से बड़े-बड़े पत्थरों को साथ लेकर नीचे आ गया है जिससे मंदिर की ओर जाने के रास्ते बंद हो चुके हैं।
ऊपर तक नहीं पहुंच पाने के कारण नुकसान का पूरा आंकलन नही किया जा सका है।
उत्तरी छत्तीसगढ़ का प्रमुख धार्मिक स्थल
सूरजपुर जिले के विकासखंड मुख्यालय ओड़गी से लगा कुदरगढ़ उत्तरी छत्तीसगढ़ का प्रमुख धार्मिक स्थल है।
माता कुदरगढ़ी का धाम पहाड़ के ऊपर स्थित है।मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट द्वारा यहां सारी व्यवस्थाओं का संचालन किया जाता है। इस मंदिर की मान्यता इतनी है कि दूसरे जिले से भी लोग आते रहते हैं।
हजारों की संख्या में श्रद्धालु हमेशा मौजूद रहते हैं।
लेकिन कोरोना महामारी की वजह से मंदिरों के पट बंद होने से कोई बड़ी दुर्घटना नही हुई।
बताया जा रहा है कि मंदिर के अंदर विराजमान कुदरगढ़ माई के हिस्से में किसी तरह का नुकसान नही पहुंचा है।