विजय यादव की सराहनीय पहल : विकलांग भोला के घर के लिए अपनी जमीन दान की .. भूमिपूजन के बाद हुआ निर्माण शुरू.. स्थानीय कुछ ग्रामीणों के विरोध के बाद बन्द हो गया था आबादी भूमि में घर का निर्माण
प्रतापपुर।विकलांग भोला यादव के घर के लिए जमीन दान में मिल गई है,स्थानीय लोगों की उपस्थिति में घर के निर्माण के लिए भूमिपूजन कराया गया,एसडीओ आरईएस हरिनारायण राज ने ले आउट दिया और निर्माण कार्य आरंभ कराया।इससे पहले सेमराखुर्द पंचायत की आबादी की भूमि में घर बनना शुरू हुआ था लेकिन स्थानीय कुछ लोगों के विरोध के कारण इसे बन्द करना पड़ा था।दानदाता विजय यादव ने पहले भी जमीन दान देने की पेशकश की थी।
गौरतलब है कि भोला यादव विकलांग होने के साथ दयनीय स्थिति में है,झोपड़ीनुमा एक छोटे से जर्जर कच्चे मकान में परिवार के साथ रहता है लेकिन वह जमीन भी उसकी नहीं है।प्रतापपुर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं में साथ अन्य लोगों ने जनसहयोग से उसका घर बनाने की पहल शुरू की है क्योंकि शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी उसे नहीं मिल पा रहा है।पूर्व में एसडीएम सीएस पैंकरा व स्थानीय ग्रामीणों,जनप्रतिनिधियों की पहल पर पंचायत की आबादी वाली भूमि का चयन कर घर का काम शुरू किया गया था लेकिन कुछ लोगों के विरोध के कारण इसे बन्द करना पड़ा था।इसके बाद भोला के लिए जमीन खरीदने की तैयारी की गई थी लेकिन वह भी उपलब्ध नहीं हो पा रही थी,अब घर के लिए जमीन दान में मिल गई है और आज घर का काम शुरू भी हो गया है।दानदाता विजय यादव जो स्वयं भी विकलांग है ने पूर्व में भी जमीन दान देने की पेशकश की थी।जानकारी देते हुए सहयोगकर्ता चंद्रिका प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि गांव में जमीन न मिलता देख विजय यादव ने फिर से जमीन दान देने की बात रखी,उसके पिता अभोरिक यादव और भाई बनारसी यादव ने भी अपनी सहमति दी।इसके बाद आज पहले जमीन का चिन्हांकन कराया गया और भोला यादव व अन्य की उपस्थिति में बैगा केंदा द्वारा भूमिपूजन किया गया।आरईएस प्रतापपुर के एसडीओ हरिनारायण राज द्वारा घर के लिए ले आउट दिया गया तथा निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है।चंद्रिका कुशवाहा ने बताया कि यह जमीन उक्त परिवार ने स्वेच्छा से दी है तथा घर निर्माण में सहयोग की बात भी कही है,अब घर निर्माण में किसी तरह का विवाद नहीं होगा और भोला के परिवार को अपना घर मिल जाएगा।
हमारी इच्छा,भोला का घर बन जाये- विजय यादव
दानदाता विजय यादव जो पंच भी हैं,ने कहा कि भोला का परिवार दयनीय स्थिति में है,वे उनकी शुरू से मदद करते हैं लेकिन सबकी इच्छा थी कि उसका अपना घर बन जाये।भोला के पास खुद का घर हो जाएगा तो एक बड़ी परेशानी खत्म हो जाएगी और परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी रह जायेगी।उन्होंने स्थिति को देख पहले ही जमीन देने की पेशकश की थी लेकिन उम्मीद थी कि शासकीय जमीन आबंटित हो जाएगी लेकिन जब यह नहीं हो सका और शुरू हुआ निर्माण बन्द हो गया,कोई निजी जमीन भी नहीं मिली तो फिर से उन्होंने जमीन दान देने की पेशकश की,उसके घर वालों ने भी सहस्र इसमें सहमति दी है और किसी को आपत्ति नहीं है।बस जमीन की रजिस्ट्री भी भोला के नाम में करा देंगे।
मासूम गुड्डी की हो गई थी दर्दनाक मौत,नही देख पाएगी अपने घर की खुशी….
भोला यादव के परिवार में विकलांग पत्नी के साथ दो बच्चे थे जिनमें गुड्डी नाम की बेटी भी मानसिक रूप से विकलांग थी।वह अपना खुद का घर बनने की खुशी नहीं देख पाएगी क्योंकि उसकी पिछले हप्ते दर्दनाक हो गई थी।गौरतलब है कि गुड्डी की मौत घर मे बगल में एक पुराने कुएं में डूबने से उस वक्त मौत हो गई थी जब घर में कोई नहीं था और वह घिसटते हुए उक्त कुएं तक पहुंच गई थी।अब भोला यादव का घर बन जायेगा,इस खुशी में परिवार के अन्य लोग तो शामिल रहेंगे लेकिन मासूम गुड्डी यह खुशी नहीं देख पाएगी।