कोरोना से मृत वृद्ध के पुत्र सहित परिवार के 10 सदस्य कोरोना पॉजिटिव….दवा व्यवसाई के भी पत्नी, पुत्र और पिता पाये गए पॉजिटिव… नगर निगम के 70 कर्मचारियों का लिया गया सैंपल
अंबिकापुर.शहर में लगातार कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है 24 घंटे के भीतर 12 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिससे स्वास्थ्य महकमे में भी हड़कंप मच गया है दरअसल अंबिकापुर नगर निगम में कार्यरत राजस्व निरीक्षक के पिता इमामुद्दीन की करोना बीमारी से रायपुर के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके बाद अब मृतक के पुत्र जो नगर निगम में कर्मचारी हैं सहित परिवार के करीब 10 लोग कोरोना से संक्रमित होने की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है निगम कर्मचारी के संक्रमित पाए जाने के बाद नगर निगम को सील कर दिया गया था नगर निगम के महापौर आयुक्त सहित 70 कर्मचारियों का सैंपल लिया जा चुका है जिसने पता चला है कि महापौर की रिपोर्ट अब तक नेगेटिव आई है लेकिन निगम आयुक्त की रिपोर्ट अभी तक नहीं आ सकी है।
इसके अलावा कुछ दिनों पूर्व जांच में शहर का एक दवा व्यवसाई कोरोना पॉजिटिव आया था अब दवा व्यवसाई की पत्नी ,उसका बेटा व पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दवा व्यवसाई शहर में कई जगह घूमा था। वह एक वृद्धा के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था उन सभी के कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।आपको बता दें की धीरे धीरे कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है जिसे देखते हुए सावधानी और सतर्कता बहुत ही जरूरी है अगर सावधान नहीं हुए तो अंबिकापुर शहर कोरोना संक्रमण से ब्लास्ट हो सकता है।