कोरोना को मात देकर दो लोग लौटे घर….कोविड अस्पताल में अब 25 कोरोना संक्रमित मरीजों का ईलाज जारी….ट्रू नॉट से 26 संदिग्धों का लिया गया सैम्पल
अम्बिकापुर / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया है कि संभागीय कोविड हॉस्पिटल अम्बिकापुर से आज अम्बिकापुर के मनेन्द्रगढ रोड निवासी 23 वर्षीय पुरूष एवं कदंबरी चौक निवासी 22 वर्षीय पुरूष को सैम्पल लेने के 15 दिन पूर्ण होने तथा लक्षणरहित होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। 10 जुलाई की स्थिति में सरगुजा जिले के 21, कोरिया जिले के 2, बलरामपुर जिले के 1 तथा सूरजपुर जिले के 1 मरीज कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में भर्ती हैं जिसमें 8 महिला, 15 पुरूष, 1 बालक एवं 1 बालिका शामिल हैं। अब तक कोविड अस्पताल में कुल 240 कोरोना मरीज भर्ती किये गए हैं जिनमें से 213 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए हैं। एक मरीज को स्थानांतरित तथा एक मरीज को रिफर किया गया है। आज 26 संदिग्ध मरीजों का सैम्पल ट्रू नॉट से लिया गया है। कोविड-19 वार्ड में आज भर्ती 1 मरीज माईल्ड सिम्पटम है बाकी सभी मरीज एसिम्पटोमेटिक हैं। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों की सतत् निगरानी कर उपचार किया जा रहा है। मरीजों का बी.पी पल्स एवं ऑक्सीजन सेचूरेशन एवं अन्य वाईटल्स सामान्य है।