ऑनलाईन क्लासेस शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय में गठित होगा आईटी सेल….संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की बैठक सम्पन्न
अम्बिकापुर- प्रभारी कुलपति तथा सरगुजा कमिश्नर डॉ संजय कुमार अलंग की अध्यक्षता में आज संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर के सभाकक्ष में विश्वविद्यालय कार्य परिषद तथा विश्वविद्यालय अंतर्गत निर्माणाधीन भवनों की प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में डॉ. संजय अलंग ने विश्वविद्यालय में चल रहे शैक्षणिक कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही चालू शौक्षणिक सत्र में कोविड 19 के चलते छात्रों के पढ़ाई प्रभावित होने पर भरपाई करने के संबंध में विश्वविद्यालय की आवश्यक तैयारी, पुराने छात्रों के रिजल्ट जारी करने से लेकर नए छात्रों के प्रवेश तथा विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिये मार्गदर्शिका तथा विवरणिका की छपाई के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
कमिश्नर ने कहा कि प्राइवेट छात्रों के लिए परीक्षा आयोजन के सम्बंध में शासन से प्राप्त एसओपी का पालन करना होगा। विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा को इसके लिए पहले से तैयार रहना होगा। विश्वविद्यालय में समिति बनाकर आईटी सेल गठित करें ताकि प्रत्येक महाविद्यालयों में आवश्यकतानुसार ऑनलाईन क्लासेस शुरू हो सके। इसके लिए इंटरनेट की कनेक्टिविटी में डाउनलोडिंग और अपलोडिंग स्पीड का ध्यान रखें। आईटी प्रभारी कोर कमेटी बनाकर विश्वविद्यालय की वेबसाईट, चैनल, यूट्यूब इत्यादि के द्वारा सूचनाओं को छात्रों तक पहुंचाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने छात्रों को ऑनलाईन वीडियो लेक्चर, पीपीटी क्लास इत्यादि से जोड़कर उनके सिलेबस को पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
प्रभारी कुलपति ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से विभागीय कार्यों को पूर्ण करने के लिए सजग व तत्पर रहने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने यूनिवर्सिटी की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से छात्रों में सीखने की क्षमता का विकास तथा बच्चों को रोजगारोन्मुखी बनाने में सभी के योगदान देने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए अनिवार्य शैक्षणिक संसाधन तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान आवश्यक है। शिक्षा को कौशल में बदलना बहुत जरूरी है। उपलब्ध संसाधनों का बेहतर प्रबंधन आवश्यक है जिससे उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त हो सके।
विभागाध्यक्षों की बैठक के पश्चात् विश्वविद्यालय के लिए निर्माणाधीन भवनों की प्रगति के सन्दर्भ में समीक्षा की गई। बैठक में सभी निर्माणाधीन भवनों के कार्य को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराने के लिए सम्बंधित ठेकेदार एवं इंजीनियरों को स्पष्ट निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि आमजनों, दिव्यांगोंजनों एवं बच्चों के लिए मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर भवन निर्माण कराना सुनिश्चित करें।
संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय सरगुजा की कार्यकारिणी परिषद के सदस्यों की बैठक में विभिन्न आवश्यक बिन्दुओं पर विस्तार से विचार विर्मश किया गया। इनमें से मुख्य रूप से इंजीनियरिंग महाविद्यालय लखनपुर के प्राचार्य डॉ. रामनारायण खरे के सेवा बहाल का अनुमोदन के सम्बंध में चर्चा की गई। प्रभारी कुलपति डॉ. संजय कुमार अलंग ने इस मामले के निराकरण हेतु तीन सदस्यों की कोर कमेटी बनाकर विश्वविद्यालय में नियुक्ति की सेवा शर्तें और क्षेत्राधिकार के सम्बंध जानकारी एकत्र कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा 34 करोड 22 लाख रूपए की लागत से भकुरा में संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय हेतु विभिन्न निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बैठक में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री विनोद कुमार एक्का सहित संबंधित विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।