प्रधान आरक्षक पहले सस्पेंड हुआ फिर हो गया गिरफ्तार….एसपी ने कहा-7 दिन के भीतर ….

बलरामपुर रामानुजगंज – शनिवार को ग्राम कंजिया बेहरापारा थाना कुसमी निवासी 38 वर्षीय प्रार्थिया द्वारा थाना कुसमी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि, दिनांक 3 जुलाई 2020 को रात्रि 10:00 बजे के करीब जब वह और उसकी 02 पुत्रियां घर में थी तो प्रधान आरक्षक क्रमांक 319 रुबेन मिंज उसके घर आया एवं जबरन दरवाजा खुलवा कर घर के भीतर पहुंचकर महिला के साथ अश्लील गाली गलौज करते हुए मारपीट किया, जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू (भापुसे) को मिलने पर उनके द्वारा प्रकरण में संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी कुसमी को प्रकरण में अविलंब यथोचित वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने हेतु आदेशित किया गया, जिसके परिपालन में थाना प्रभारी कुसमी द्वारा कुसमी में अपराध क्रमांक 86/2020 धारा 294, 457, 323, 506 भादवि दर्ज कर आरोपी प्रधान आरक्षक को गिरफ्तार किया गया. प्रधान आरक्षक 319 रूबेन मिंज द्वारा उक्त गंभीर कदाचरण किया जाकर पुलिस की छवि को धूमिल करने के फलस्वरूप श्री रामकृष्ण साहू (भापुसे), पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा प्रधान आरक्षक 319 रुबेन मिंज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर ततसंबंध में 07 दिवस के भीतर जांच कर, जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु थाना प्रभारी कुसमी को आदेशित किया गया है। प्रधान आरक्षक के विरुद्ध उक्त कार्यवाही से पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा जिला पुलिस बलरामपुर रामानुजगंज के प्रत्येक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को यह संदेश दिया है कि, पुलिस का आम जनता से व्यवहार अच्छा रहे। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा उक्त कार्यवाही से पुलिस का जनता के प्रति विश्वास जताया गया