अम्बिकापुर
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में खुद को एएसपी का साला बताने वाले युवक ने की डॉक्टर और नर्सों से मारपीट.. देखें वीडियो
अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर्स से मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने खुद को एएसपी की पत्नी का भाई बता कर युवक ने बाल पकड़कर डॉक्टरों से मारपीट की है। यही नहीं आरोपी ने नर्सों से भी गाली गलौज की है। यह घटना अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की है, जहां फीमेल मेडिकल वार्ड में ड्यूटी कर रहे दोनों डॉक्टर व नर्स से मारपीट और गाली गलौज की गई है। इसकी शिकायत डॉक्टरों ने पुलिस से की है। इस मामले में मणिपुर चौकी में की एफआईआर दर्ज की गई है। इस घटना के बाद से हॉस्पिटल में दहशत का माहौल है। वहीं घटना के बाद से डरे हुए डॉक्टरों ने की हॉस्पिटल में सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है।