अंबिकापुर में विदेश से लौटे युवक और युवती कोरोना पॉजिटिव…शनिवार रात आई रिपोर्ट

अंबिकापुर-शनिवार देर रात अंबिकापुर में दो नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। दोनों मरीजों में से एक युवक और एक युवती हैं जो कि कुछ दिन पूर्व किर्गिस्तान से अंबिकापुर लौटे थे और होटल में पेड क्वारंटाइन थे ।दोनों के सैंपल को कुछ दिनों पूर्व जांच के लिए भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट शनिवार रात मिली ।ज्ञात हो कि इससे पहले भी किर्गिस्तान से लौटे चार युवक कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिन का इलाज अंबिकापुर के संभागीय कोविड19 अस्पताल में चल रहा है। इससे पूर्व रामानुजगंज के विधायक बृहस्पति सिंह का बेटा भी किर्गिस्तान से लौटा था जो करोना पॉजिटिव पाया गया था जिसका इलाज रायपुर के एम्स में चल रहा है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया है कि संभागीय कोविड अस्पताल से आज बलरामपुर जिले के 5 मरीजों को सैंपलिंग के पश्चात 15 दिन तक लक्षण रहित होने के उपरांत आज डिस्चार्ज कर दिया गया है। संभागीय कोविड हॉस्पिटल अम्बिकापुर में 4 जुलाई की स्थिति में कुल 4 जिसमें सरगुजा जिले के 3 और सूरजपुर जिले से 1 मरीज कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में भर्ती हैं। अब तक कोविड अस्पताल में कुल 215 कोरोना मरीज भर्ती किये गए हैं जिनमें से 210 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए हैं तथा 1 मरीज को रायपुर रिफर किया गया है। आज 43 संदिग्ध मरीजों का सैम्पल ट्रू नॉट से लिया गया है। कोविड-19 वार्ड में भर्ती 1 मरीज को माइल्ड सिम्पटम है तथा भर्ती अन्य सभी मरीज एसिम्पटोमेटिक हैं। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों की सतत् निगरानी कर उपचार किया जा रहा है। मरीजों का बी.पी पल्स एवं ऑक्सीजन सेचूरेशन एवं अन्य वाईटल्स सामान्य है।