कॉल ड्रॉप और धीमे नेटवर्क की समस्या से परेशान हो रहे ओड़गी क्षेत्र के लोग
सूरजपुर। सूरजपुर जिले के विकासखंड ओड़गी मंे आये दिन नेटवर्क की समस्या से क्षेत्रवासी परेशान हो रहे हैं। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष तथा पूर्व सांसद प्रतिनिधि आशिष प्रताप सिंह ने कहा इस संबंध में बताया कि ओड़गी में आइडिया व जिओ के सबसे ज्यादा यूजर होने के बावजूद विभाग उपभोक्ताओं की परेशानी से बेखबर है।
उन्होनें कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों कॉल ड्राप, समय समय पर नेटवर्क का चला जाना व धीमे इंटरनेट की समस्या आम बात हो गई है। इस दौरान वे उपभोक्ता जिन्होंने अपने नंबर पर प्रति मिनट की दर वाला पैकेज करवाया है, उनके कॉल कुछ सेकंड में कट जा रहे हैं और उन्हें बेवजह पूरा पैसा देना पड़ रहा है। साथ ही जिन लोगों ने अपने मोबाइल में नेट पैक करवाया है वह उपभोक्ता भी इंटरनेट की धीमी गति से परेशान हैं और माह के अंत तक उनका पूरा डॉटा भी समाप्त नहीं हो पाता और तो और बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है। क्षेत्र में ऐसे कई मामले हैं जहां लोग घर के अंदर रहकर ठीक तरीके से बात नहीं कर सकते बाहर निकलने पर अथवा छत में जाने पर ही उनका नेटवर्क कनेक्ट हो पाता है तब जाकर सही ढंग से बातचीत हो पाती है। उन्होेंने टेलीकॉम कंपनी ऑपरेटरों से नेटवर्क व्यवस्था में जल्द सुधार करने की मांग की है।