वाड्रफनगर बलरामपुर :-किराना व जनरल स्टोर में बिक रहे खाद व बीजों को नायब तहसीलदार एवं कृषि अधिकारी ने किया जप्त
नरेंद्र मिश्रा वाड्रफनगर
वाड्रफनगर -अमानक एवं ऊंचे दामों में बिक रहे हाइब्रिड धान बीज एवं खाद को मद्देनजर कलेक्टर बलरामपुर श्यामलाल धावडे़ ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए त्वरित कार्यवाही करने का आदेश दिया जिसके परिपालन में वाड्रफनगर एसडीएम विशाल महाराणा ने तत्काल नायब तहसीलदार के नेतृत्व में कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम गठित की और विकासखंड अंतर्गत बिक रहे खाद बीजों के दुकानों का अवलोकन करने का निर्देश दिया जिस पर गठित टीम वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत बलंगी में राकेश किराना , मनीष जनरल स्टोर एवं कुशवाहा जनरल स्टोर में बिना अनुमति के बिक रहे खाद्य बीज को नायब तहसीलदार विनीत सिंह एवं कृषि विस्तार अधिकारी राम भगत ने निरीक्षण के दौरान अवैधानिक पाया जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से बिक रहे अमानक हाइब्रिड धान बीज एवं खाद को जप्त कर लिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार 49 बोरा यूरिया एवं डीएपी खाद एवं हाइब्रिड धान लगभग 4 बोरा जप्त हुआ है जिनकी अनुमानित कीमत ₹32000 आंकी जा रही है ।