जनपद पंचायत की महिला बाल विकास समिति की अध्यक्ष का परियोजना अधिकारी पर गंभीर आरोप… चयन समिति द्वारा अनुमोदित चयन सूची के बदले अन्य सूची पर हस्ताक्षर करने का बनाया जा रहा है दबाव..
प्रतापपुर। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर जनपद पंचायत सदस्य एवं महिला बाल विकास समिति की अध्यक्ष ने परियोजना अधिकारी पर आंगनबाड़ी सहायिका पद पर चयनित उम्मीदवारों की सूची के बदले दूसरे सूची में हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाने एवं अपात्र उम्मीदवारों को लेनदेन कर पात्र बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रतापपुर को लिखे पत्र में सुखमेन पैकरा जो कि जनपद पंचायत प्रतापपुर के क्षेत्र क्रमांक 21 की सदस्य एवं महिला बाल विकास समिति की अध्यक्ष भी हैं ने लिखा है कि परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जनपद पंचायत प्रतापपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी हेतु सहायिका पद के लिए विज्ञापन जारी किया गया था उक्त विज्ञापन के आधार पर प्राप्त आवेदन पर परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास प्रतापपुर के द्वारा वरीयता सूची का प्रकाशन किया गया था एवं चयन समिति के बैठक में वरीयता क्रम के में प्रथम आए उम्मीदवारों का अनुमोदन लिया गया था किंतु परियोजना अधिकारी श्रीमती सरिता सिंह के द्वारा चयनित सूची को बदल कर दूसरी सूची बनाया गया है एवं मेरे से उनके द्वारा यह कहा जा रहा है कि दूसरी सूची में हस्ताक्षर कर दीजिए अगर आप इस सूची में हस्ताक्षर नहीं करती हैं तो मैं जिला कार्यालय से सूची का अनुमोदन करवा लूंगी पर परियोजना अधिकारी श्रीमती सरिता सिंह के द्वारा जिस तरह से मुझ पर दबाव बनाकर अपात्र उम्मीदवारों का चयन कर सूचित प्रकाशित करवाना चाह रही है जिससे यह स्पष्ट होता है कि समिति के बैठक में अनुमोदित सूची का प्रकाशन ना कर नवीन सूची बनाकर अपात्र उम्मीदवारों से लेनदेन कर उन्हें पात्र बनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी से निवेदन किया है कि जो सूची समिति के बैठक में अनुमोदित किया गया था उसी सूची का प्रकाशन करने की मांग की है।
क्या कहती हैं परियोजना अधिकारी
“इस संबंध में महिला व बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी श्रीमती सरिता सिंह का कहना है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं हुआ है सिर्फ एक उम्मीदवार के पूर्णांक में एक नंबर की त्रुटि हो गई है जोकि प्रिंटिंग मिस्टेक है किंतु इससे वरीयता क्रम में किसी प्रकार का फेरबदल नहीं हुआ है।” बल्कि जनपद सदस्य एवंं उनके पति कार्यालय में आकर मुझसेेेेेे बारगेनिंग करने की कोशिश कर रहे थे ।”
श्रीमती सरिता सिंह परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग प्रतापपुर जिला सूरजपुर
क्या कहते हैं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी
“इस संबंध में शिकायत आवेदन प्राप्त हुआ है जिसकी जांच चल रही है, जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।”
मो. निजामुद्दीन
मुख्यकार्यपालन अधिकारी प्रतापपुर।