टिकटाॅक जैसा है देशी एप ‘चिंगारी’….. 24 घंटे मे 30 लाख लोग कर चुके डाउनलोड
नई दिल्ली -टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप्स पर बैन होने के बाद अब लोग इन भारतीय ऐप्स के इस्तेमाल की ओर लग गए हैं। इसमें टिकटॉक के बंद होने के बाद सबसे ज्यादा चिंगारी ऐप को फायदा हुआ है।
30 लाख लोगों ने ऐप किया डाउनलोड
सोमवार रात आज मंगलवार दोपहर तक करीब 30 लाख लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड कर लिया था। यहां तक की दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी इस ऐप को डाउनलोड किया है। इस ऐप को बेंगलुरु स्थित प्रोग्रामर बिस्वत्मा नायक और सिद्धार्थ गौतम ने पिछले साल बनाया था, यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर टॉप पर है।
आनंद महिंद्रा ने किया डाउनलोड
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने टिकटॉक का कभी उपयोग नहीं किया, लेकिन इस देसी ऐप को उन्होंने डॉउनलोड किया। उन्होंने ट्वीट किया, “आप को और ताकत देता हूं।”
चिंगारी से वीडियो डाउनलोड करने और अपलोड करने, दोस्तों के साथ चैट करने, नए लोगों के साथ बातचीत करने, सामग्री शेयर करने और फीड के माध्यम से ब्राउज करने की सुविधा है। ऐप्लिकेशन अंग्रेजी, हिंदी, बंगला, गुजराती, मराठी, कन्नड़, पंजाबी, मलयालम, तमिल और तेलुगु भाषा में उपलब्ध है।