ब्रेकिंग जशपुर : बगीचा तहसीलदार टीडी मरकाम का जशपुर तबादला,संजय राठौर होंगे बगीचा तहसीलदार….प्रभारी मंत्री से शिकायत के बाद कलेक्टर ने की कार्यवाही
जशपुर – बगीचा राजस्व विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है।बगीचा तहसीलदार टीडी मरकाम का तबादला जशपुर कर दिया गया है वहीं संजय राठौर को बगीचा का नया तहसीलदार बनाया गया है।उल्लेखनीय है कि हाल ही में जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के दौरे के वक्त तहसीलदार की शिकायत भी प्रभारी मंत्री से हुई थी।
जिसके बाद कलेक्टर महादेव कावरे ने कार्यवाही करते हुए प्रशासनिक कार्यों के मद्देनजर बगीचा के तहसीलदार तुलसीदास मरकाम को बगीचा से हटाकर जशपुर में पदस्थ किया है। वहीं संजय राठौर को बगीचा का नया तहसीलदार बनाया गया है।
पिछले गुरुवार को जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत जिले के दौरे पर थे और उन्होंने बगीचा में अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी ली थी इस दौरान प्रभारी मंत्री से बगीचा तहसीलदार तुलसीदास मरकाम की शिकायत की गई थी।
आपको बता दें कि बगीचा के नए तहसीलदार संजय राठौर ने बगीचा के पाठ क्षेत्र में कोरोना कॉल में जिम्मेदारी निभाते हुए काफी अच्छा काम किया था जिसकी वजह से पठारी क्षेत्रो में अब तक कोरोना के मरीजों में ज्यादा इज़ाफ़ा नहीं हुआ और पाठ क्षेत्र अभी तक कोरोना संक्रमण से बचा हुआ है।वहीं खनिज माफियाओं समेत जमीन की दलाली करने वालों में भी कसावट लाने का काम इन्होंने बखूबी किया है।लिहाजा नए तहसीलदार की पदस्थापना से एक बार फिर से अवैध कार्य करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।