बिजली विभाग की लापरवाही… ट्रांसफार्मर ना लगने की वजह से अंधेरे में रहने को मजबूर है ग्रामीण
(सिटीजन रिपोर्टर द्वारा हिंद शिखर को प्रेषित समाचार)
सूरजपुर – भैयाथान विकासखंड के नवीन ग्राम पंचायत घोंसा में पिछले एक सप्ताह से विद्युत व्यवस्था खराब है ट्रांसफार्मर खराब होने को एक सप्ताह हो गया और इसकी जानकारी विद्युत विभाग से लेकर उच्च अधिकारियों तक शिकायत की गई लेकिन अभी तक विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चालू नहीं हो सकी हैं और ना हीं नया ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है विद्युत विभाग से बात करने पर आज कल कह कर रोज नजरअंदाज किया जा रहा है ऐसे में ग्रामीण जन आक्रोशित हो रहे हैंं । ग्रामवासियों का कहना है कि अंधेरे की वजह से बरसात के दिनों में सांप बिच्छू का डर बना हुआ है एवं अन्य परेशानियां भी हो रही है शासन-प्रशासन थी अभी तक कोई इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है ऐसे में ग्रामीणों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है ।
क्या कहते हैं विद्युत विभाग के अधिकारी
“आज ही मैं विश्रामपुर ट्रांसफार्मर लेने जा रहा हूं शाम तक ग्राम पंचायत घोंंसा में ट्रांसफॉर्मर लग जाएगा।”
लोकनाथ नेताम , सहायक अभियंता भैयाथान -ओड़गी सब डिविजन