पेट्रोल डीजल के बढ़े कीमतों पर हुआ प्रदर्शन……एन एस यू आई के कार्यकर्ताओ ने कपड़े उतार कर किया प्रदर्शन

मैनपाट -एन एस यू आई सरगुजा के तत्वधान में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नागेश्वर यादव व पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अटल बिहारी यादव के उपस्थिति में एन एस यू आई के द्वारा कपड़ा निकाल कर ट्रेक्टर रस्सी से खींच कर कमलेश्वपुर पेट्रोल टंकी से बस स्टैंड चौक में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया । इस दौरान धरना को सम्बोधित करते हुए जिला महामंत्री नागेश्वर यादव ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब विपक्ष में थे तब ये पेट्रोल के कीमतों को लेकर आय दिन धरना प्रदर्शन करते थे पर अब सरकार में है तो कीमते क्यो बढ़ रही है। पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अटल यादव ने केंद्र सरकार से मांग की बढ़ी हुई तेल की कीमतें तत्काल कम हो। आम जनता को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार बढ़ी कीमतें वापस लेने का निर्णय ले।धरना को सम्बोधित करते हुए NSUI के विधान सभा अध्यक्ष ऋषिराज सिंह ने कहा कि आज 9 वीं बार लगातार तेल के दामो में वृद्धि ये दिखाती है कि केंद्र सरकार उद्योगपति की सरकार है ।क्योंकि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ की पेट्रोल से ज्यादा डीजल का दाम है जिसमे बड़े उद्योग तो चलेंगे पर किसान खेती नही कर पायंगे जिसमे आज हम सभी बिना डीजल के ट्रेक्टर के साथ आये है कि अगर इस दर में डीजल खरीद के खेती करना होगा तो इसका बहुत बुरा परिणाम गरीब किसानों को भुगतना पड़ेगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान अटल बिहारी यादव ,नागेश्वर यादव, गणेश यादव ,विधानसभा अध्यक्ष सीतापुर ऋषि राज सिंह , यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोल्डी सोनी, NSUI सरगुजा जिलाउपाध्यक्ष आशुतोष भगत ब्लॉक अध्यक्ष आर.बी.यादव ,उमेश यादव जिककी गुप्ता, साजिद खान, बसकिनाथ यादव , नरेंद्र यादव, गोल्डी सोनी ,प्रीतम सोनी ,गगन दास, नर्सिंग यादव, कन्हैया यादव ,अरमान ,आलिम अमित नामदेव, मनोज यादव, पंकज यादव ,गुलाब यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।