राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री से बोले कांग्रेस विधायक ‘मोबाइल से कोरोना ट्यून हटवा दो सुन-सुनकर कान पक गए’…..लिखा पत्र

कोरोना वायरस या कोविड-19 से आज पूरा देश लड़ रहा है. मगर याद रहे हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं. उनसे भेदभाव ना करें. उनकी देखभाल करें और इस बीमारी से बचने के लिए जो हमारी ढाल हैं, जैसे हमारे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस, सफाई कर्मचारी आदि उनको सम्मान दें. अधिक जानकारी के लिए स्टेट हेल्प लाइन नंबर या सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर 1075 पर करें. भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी ।

मोबाइल पर यह संदेश देशवासी कोरोना के प्रारंभ से ही सुन रहे हैं अब इस संदेश को लेकर
राजस्थान के कांग्रेस विधायक भारत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है की कोरोना से बचने के लिए पिछले कई महीनों से मोबाइल पर यह संदेश का  सुनाया जा रहा है जिसे सुन सुनकर कान पक गए हैं अतः है इसे हटा लिया जाये इसके लिए उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी लिखी है ।

क्या लिखा है पत्र में

मार्च 2020 से जून 2020 तक लगभग चार महीने से जनता को कोविड-19 से बचने के लिए ये संदेश सुनाया जा रहा है. मेरा मानना है कि जनता तक यह संदेश पहुंच गया है. अब मोबाइल से यह संदेश टोन हटा देनी चाहिए. फोन करते समय इस संदेश को सुनने में काफी समय लगता है. इसको सुनते-सुनते कान पक गए हैं.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button