अम्बिकापुर

सट्टा किंग आयुष सिन्हा के घर पुलिस का छापा: ताला तोड़कर घुसी टीम, 6.45 लाख नगद, जेवरात और जमीन के दस्तावेज बरामद

अम्बिकापुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक अम्बिकापुर राहुल बंसल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अवैध सट्टा पैनल के सरगना कुख्यात आरोपी आयुष उर्फ़ दीप सिन्हा के विरुद्ध बड़ी वैधानिक कार्यवाही की गई है। पुणे (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर लाए गए आरोपी की रिमांड के दौरान हुई पूछताछ और उसके घर की तलाशी में पुलिस को भारी मात्रा में नगद रकम, जेवरात और अहम दस्तावेज मिले हैं।
​पुणे से गिरफ्तारी और ट्रांजिट रिमांड
सट्टा खिलवाने का कुख्यात आरोपी आयुष सिन्हा उर्फ दीप सिन्हा पिछले लगभग 1 साल से फरार चल रहा था, जिसके संबंध में माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी की उपस्थिति हेतु उद्घोषणा भी जारी की गई थी। इसके बावजूद आरोपी लगातार फरार चल रहा था। पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपी की निरंतर पता-तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी पुणे (महाराष्ट्र) में छिपा हुआ है। नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी आयुष उर्फ़ दीप सिन्हा आत्मज स्व. त्रिभुवन प्रसाद सिन्हा (उम्र 32 वर्ष), निवासी नेहरू वार्ड, शिव मंदिर के पास, थाना कोतवाली अम्बिकापुर को पुणे से गिरफ्तार किया गया। आरोपी का माननीय न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर उसे थाना कोतवाली अम्बिकापुर लाया गया।
​पूछताछ में उगले 20 साथियों के नाम
आरोपी से पूछताछ करने पर उसने पैनल चलवाकर सट्टा खिलवाना स्वीकार किया। साथ ही उसने अपने परिचय एवं अन्य कई लोगों के खाते खुलवाकर उन्हें सट्टे के उपयोग में लेना भी स्वीकार किया है। इस संबंध में आरोपी ने अपने अन्य साथियों: सुधीर गुप्ता, राहुल अग्रवाल, सोम गुप्ता, अम्मी गिरी, सौरभ यादव, साहिल गुप्ता, अमन करारिया, श्रीकांत अग्रवाल, राहुल कुमार सोनी, अर्जुन गुप्ता, ऋतिक मंदिलवार, नितिन यादव, अमित कुमार मिश्रा, ध्रुविल पटेल, मुकेश त्रिपाठी, सौरभ गुप्ता, अंकित गुप्ता, प्रतिक कश्यप, सत्यम केशरी और सूरज खटीक की संलिप्तता भी स्वीकार की है।
​घर की तलाशी में मिली बड़ी रकम और जेवरात
पुलिस द्वारा आरोपी का दो दिन का पुलिस रिमांड लेकर सघन पूछताछ की गई और सर्च वारंट प्राप्त कर उसके घर के ठिकानों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी के परिजन मौके पर नहीं मिले, जिससे घर का ताला तोड़कर पुलिस ने छानबीन की। घर से निम्नलिखित सामग्री बरामद की गई:
​नगद रकम: 06 लाख 45 हजार रुपये।
​आभूषण: सोने-चांदी के आभूषण, 02 नग कान के टप्स, 01 नग नाक की नथिया, 01 नग अंगूठी, 19 जोड़ी बिछिया, 01 जोड़ी कड़ा और 02 जोड़ी पायल।
​दस्तावेज: जमीन संबंधी दस्तावेज, 07 एटीएम कार्ड और 01 बैंक पासबुक।
​संपत्तियों की होगी कुर्की
जांच के दौरान आरोपी की कुछ जगहों पर संपत्तियां होने की भी पुष्टि हुई है। अवैध सट्टा पैनल के संचालन से प्राप्त आय से अर्जित इन संपत्तियों की जानकारी राजस्व विभाग से लेकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। संपत्तियों को वेरीफाई करने के लिए राजस्व विभाग से पत्राचार किया जा रहा है। मामले में अग्रिम जांच और विवेचना की कार्यवाही जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button