अंबिकापुर रिंग रोड मे मारपीट और हत्या के प्रयास का मुख्य आरोपी 10 महीने बाद पुलिस की गिरफ्त में..

अम्बिकापुर: सरगुजा पुलिस ने रिंग रोड पर हुए जानलेवा हमले के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी सुशांत सिंह उर्फ अंशु को गिरफ्तार कर लिया है। थाना कोतवाली और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
मामले के अनुसार, 22 मार्च 2025 की रात गहिरा गुरु आश्रम के पास आरोपी सुशांत सिंह, मुकेश यादव, ललित सोनी और उनके साथियों ने प्रार्थी मोनू साहू के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से चाकू से हमला किया था। इस दौरान आरोपियों ने स्कार्पियो वाहन में भी जमकर तोड़फोड़ की थी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 202/25 के तहत बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था।
पुलिस टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व में दो आरोपियों, मुकेश यादव और ललित सोनी को 11 जून 2025 को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि सुशांत सिंह लगातार फरार चल रहा था। विवेचना पूर्ण होने पर पुलिस ने फरार आरोपियों के विरुद्ध धारा 335 बीएनएसएस के तहत माननीय न्यायालय में अभियोग पत्र पेश किया था।
हाल ही में आरोपी सुशांत सिंह उर्फ अंशु (32 वर्ष), निवासी दर्रीपारा के शहर में घूमने की सूचना मिलते ही कोतवाली और साइबर सेल की टीम ने दबिश देकर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशिकान्त सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक अदीप प्रताप सिंह सहित प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान और आरक्षक मनीष सिंह, अमन पुरी, जितेश साहू, अनुज जायसवाल की अहम भूमिका रही।





