सरगुजा में 01 फरवरी को TET परीक्षा: 73 केंद्रों पर 26,332 परीक्षार्थी होंगे शामिल; जूते और गहरे रंग के कपड़े प्रतिबंधित, जानें जरूरी नियम
अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आगामी 01 फरवरी 2026 को शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET26) का आयोजन किया जा रहा है। सरगुजा जिले में इस परीक्षा के लिए कुल 73 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें कुल 26,332 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिला प्रशासन ने परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने हेतु सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं और परीक्षार्थियों के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
दो पालियों में होगी परीक्षा, केंद्रों की संख्या और छात्र विवरण:
परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली सुबह 09:30 से 12:15 बजे तक होगी, जो प्राथमिक स्तर के अध्यापन के लिए है। इसके लिए जिले में 24 केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ 9,416 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। द्वितीय पाली दोपहर 03:00 से 05:45 बजे तक माध्यमिक स्तर के लिए होगी, जिसमें 49 केंद्रों पर 16,916 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।
समय का विशेष ध्यान: 30 मिनट पहले बंद हो जाएगा मुख्य द्वार
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षार्थियों को फ्रिस्किंग (जांच) और सत्यापन के लिए परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पूर्व केंद्र पर पहुंचना होगा। प्रथम पाली के लिए सुबह 09:00 बजे और द्वितीय पाली के लिए दोपहर 02:30 बजे मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
ड्रेस कोड और कड़े नियम: क्या पहनें और क्या नहीं?
परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए इस बार कड़ा ड्रेस कोड लागू किया गया है:
* कपड़े: परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनना अनिवार्य है। काले, गहरे नीले, हरे, जामुनी, मैरून और चॉकलेटी जैसे डार्क रंगों के कपड़े पहनकर आने पर प्रवेश वर्जित होगा।
* स्वेटर: ठंड को देखते हुए केवल साधारण स्वेटर (बिना पॉकेट वाला) की अनुमति है। जांच के समय इसे उतारना अनिवार्य होगा। हालांकि, स्वेटर के लिए हल्के रंग या आधी बांह का प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
* जूते-चप्पल: जूते पहनकर आना वर्जित है, परीक्षार्थी केवल चप्पल पहनकर ही केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे।
* वर्जित वस्तुएं: कान के आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, संचार उपकरण, बेल्ट, स्कार्फ, टोपी और पर्स ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। अभ्यर्थी केवल नीला या काला बॉल पेन साथ ला सकेंगे।
* धार्मिक पोशाक: जो अभ्यर्थी धार्मिक या सांस्कृतिक पोशाक पहनकर आएंगे, उन्हें सामान्य समय से काफी पहले रिपोर्ट करना होगा ताकि उनकी अतिरिक्त सुरक्षा जांच की जा सके।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई भी परीक्षार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पाया जाता है, तो उसकी अभ्यर्थिता तत्काल समाप्त कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।





