अम्बिकापुर

सरगुजा की बेटियों ने रचा इतिहास: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय पहली बार ऑल इंडिया बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई

अंबिकापुर -सरगुजा जिले के लिए आज का दिन गर्व और उत्साह से भरा हुआ है। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा की महिला बास्केटबॉल टीम ने ईस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल प्रतियोगिता में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पहली बार ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर खेल जगत में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह अभूतपूर्व उपलब्धि पूरे सरगुजा जिले के खेल इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गई है। विश्वविद्यालय की इस ऐतिहासिक सफलता के पीछे सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और जुनून आज रंग लाया है।
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने टीम की निरंतरता पर गर्व जताते हुए बताया कि इससे पूर्व भी यह टीम राज्य स्तरीय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विजेता रही है। खिलाड़ियों ने उसी लय और विजेता मानसिकता को इंटर यूनिवर्सिटी स्तर पर भी कायम रखा। प्रतियोगिता के दौरान टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और अपने प्रतिद्वंद्वियों पर भारी दबाव बनाए रखा। सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ से विश्वविद्यालय की इस गौरवशाली टीम में प्रज्ञा मिश्रा, रिविका लकड़ा, रिमझिम, साक्षी, प्रिया जयसवाल, सुष्मिता, प्रियंका पैकरा, संसिता, रागिनी, प्रीति, नेहा और आकांक्षा शामिल रहीं। यह संघ के लिए अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है, जो सरगुजा की बेटियों के संघर्ष और सपनों की एक ऐतिहासिक उड़ान को दर्शाती है।
तकनीकी कोच रजत सिंह ने प्रतियोगिता के सफर की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि टीम ने एक के बाद एक कई बड़े मुकाबले जीते। पहले मैच में टीम ने सिक्किम मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय को 50-04 के विशाल अंतर से पराजित कर अपनी ताकत का अहसास कराया। दूसरे मैच में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना को 45-05 से करारी शिकस्त देकर टीम ने अपनी मजबूती साबित की। इसके पश्चात, दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के विरुद्ध हुए मैच में सरगुजा की टीम ने 55-35 के स्कोर से जीत हासिल की।
सबसे महत्वपूर्ण और निर्णायक क्वालीफाइंग मुकाबला उत्कल यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर के विरुद्ध खेला गया। इस रोमांचक मैच में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की बेटियों ने दमदार कौशल का प्रदर्शन करते हुए 53-30 के स्कोर से शानदार जीत दर्ज की और सीधे ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल चैंपियनशिप का टिकट पक्का कर लिया। इस गौरवपूर्ण यात्रा के दौरान टीम के साथ तकनीकी कोच रजत सिंह और प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाल रहे एस. एस. अली एवं राधा खलखो भी उपस्थित रहे।
इस ऐतिहासिक जीत की खबर मिलते ही पूरे सरगुजा जिले में उत्सव का माहौल है। सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में जबरदस्त हर्ष और उत्साह व्याप्त है। संघ परिवार ने पूरी टीम, उनके कोच, संबंधित महाविद्यालय और विश्वविद्यालय प्रबंधन को इस बड़ी सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी है। यह उपलब्धि न केवल जिले बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है, जिसने देश के खेल मानचित्र पर विश्वविद्यालय और सरगुजा का नाम रोशन किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button