घर में रखे पैरा में आग लगने से मची अफरा-तफरी.. ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू.. देखें वीडियो
चंद्रिका कुशवाहा
सूरजपुर। सूरजपुर जिला अंतर्गत विकासखण्ड भैयाथान के ग्राम पंचायत बरपारा में आज घर में रखे पैरे में अज्ञात कारणों से आग लग गई। वहां रखे पैरे सहित मकान जलकर खाक हो गया।इस दरम्यान वहां आसपास रह रहे ग्रामवासियों में अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बरपारा निवासी रामविलास पिता श्रीलाल राजवाड़े व घर के अन्य लोग घर के बगल में ही खेत में हल चलाने गए हुए थे। सुबह करीब 9 बजे घर से धुएं को देखकर हल जोत रहे किसान ने पड़ोसियों को मदद की गुहार लगाई। आग पर काबू पाने के लिए ग्रामवासी कैलाश राम विश्वकर्मा, नंदलाल राजवाड़े,कलम साय सहित अन्य ग्रामवासियों ने बाल्टी एवं मोटर पम्प की मदद से जलते पैरे में पानी की बौछार की। लगभग एक घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।इस दौरान मोहल्ले में अफरा- तफरी का माहौल बना रहा।।