नशे में बुलेट और अपाचे दौड़ाना पड़ा महंगा, ड्रंक एंड ड्राइव में दो युवकों पर लगा 20 हजार का जुर्माना

अंबिकापुर |
सरगुजा जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्री राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मणीपुर थाना पुलिस ने ‘ड्रंक एंड ड्राइव’ (शराब पीकर वाहन चलाना) के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वाहन चालकों को पकड़ा है, जिन पर माननीय न्यायालय द्वारा कुल 20,000 रुपये का भारी अर्थदंड लगाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान बुलेट मोटरसाइकिल (CG 15 CZ 1954) के चालक आकाश सोनी (निवासी महामाया चौक) और अपाचे मोटरसाइकिल (CG 14 MT 0699) के चालक बन्नू दास (निवासी बरढोढ़ी) को रोका गया। मौके पर ‘ब्रेथ एनालाइजर’ मशीन से जांच करने पर दोनों चालक शराब के अत्यधिक नशे में पाए गए। पुलिस ने तत्काल दोनों वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत पृथक-पृथक प्रकरण दर्ज कर मामला माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए माननीय न्यायालय ने प्रत्येक वाहन चालक पर 10,000-10,000 रुपये का जुर्माना (कुल 20,000 रुपये) लगाया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।
इस पूरी कार्रवाई में मणीपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक सी. पी. तिवारी, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, रामशंकर यादव और अनिल सिंह की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे शराब पीकर वाहन न चलाएं और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक बनें।





