छत्तीसगढ़

महिला पुलिसकर्मी से मारपीट और कपड़े फाड़ने वाले आरोपी का महिला पुलिसकर्मियों ने ही निकाला जुलूस; चेहरे पर लिपस्टिक, हाथों में चूड़ियाँ और जूतों की माला पहनाकर सड़कों पर घुमाया…

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में खदान विरोध प्रदर्शन के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने और उनके कपड़े फाड़ने वाले मुख्य आरोपी चित्रसेन साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में कड़ा सबक सिखाते हुए आरोपी का उसी इलाके में जुलूस निकाला, जहाँ उसने यह शर्मनाक हरकत की थी। कानून का खौफ पैदा करने के लिए पुलिस ने आरोपी के हाथों में चूड़ियाँ पहनाईं, चेहरे पर लिपस्टिक लगाई और उसे जूतों-चप्पलों की माला पहनाकर सड़कों पर पैदल घुमाया। इस कार्रवाई के दौरान महिला पुलिसकर्मी खुद आरोपी को पकड़कर आगे चल रही थीं, जिससे समाज में यह कड़ा संदेश गया कि वर्दी और महिला का अपमान करने वालों का अंजाम बेहद शर्मनाक होगा।
यह पूरी कार्रवाई उस वायरल वीडियो के बाद की गई है जिसमें भीड़ को निहत्थी महिला पुलिसकर्मी के साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता करते देखा गया था। इस घटना से आम जनता और पुलिस विभाग में काफी रोष था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी चित्रसेन साहू की पहचान की और उसे गिरफ्तार किया। उसे सार्वजनिक रूप से चूड़ियाँ पहनाकर और लिपस्टिक लगाकर घुमाने के पीछे पुलिस का मकसद उन उपद्रवियों को आइना दिखाना था जिन्होंने एक महिला अधिकारी की गरिमा से खिलवाड़ किया था। इस परेड को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और पुलिस की इस सख्त कार्रवाई की हर तरफ चर्चा हो रही है।

इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सार्वजनिक जुलूस निकालने के बाद पुलिस ने आरोपी को स्थानीय कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। रायगढ़ पुलिस अब वीडियो फुटेज के जरिए उन अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी है जो उस हिंसक भीड़ का हिस्सा थे। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन का अधिकार सबको है, लेकिन कानून हाथ में लेने और ड्यूटी पर तैनात महिलाओं के साथ बदसलूकी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button