सूरजपुर । ग्राम पंचायत राष्ट्रपति भवन पंडोनगर में इस वर्ष पहला ऐसा अवसर रहा जहां राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो समुदाय के छात्र-छात्राएं 10वीं एवं 12वीं अधिक संख्या में उत्तीर्ण हुए हैं। यह सभी बच्चे आर्थिक रुप से गरीब होने के बाद भी अपने हिम्मत एवं हौसलों से उड़ान भरने हेतु तैयार हैं। इन्ही जज्बों को देखते हुए इस बार पंडो समाज के मुखियाओ ने उनको विशिष्ट सम्मान देने का प्रयास किया जिस क्रम में छात्र-छात्राएं एवं उनके माता-पिता को कॉपी पेन एवं गमछा दे कर उनका सम्मान किया।
इस दौरान पास होने वालों विद्यार्थियों में पूजा पंडो, शीतल पंडो, सूरज पंडो, ममता,मनीषा पंडो, आकांक्षा पंडो, तृप्ति पंडो, सोंकेल, सीमा, प्रेमलता पंडो, किरण पंडो,आरती पंडो, निशा, उर्मिला, मानसी, सरिता ,रूपांजलि, अलका जैसे होनहार छात्र छात्राएं हैं,।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयनगर थाना प्रभारी श्रीमती सुनीता भारद्वाज, विशिष्ट अतिथि युगमेश सिंह टेकाम बीडीसी, अगरसय सरपंच, बनारसी पंडो जिला अध्यक्ष पंडो समाज, बृजेश पंडो सामाजिक कार्यकर्ता, सुखनंदन पंडो उपसरपंच, दिनेश पंडो, बुधनाथ पंडो, समूह की महिलाएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।