सूरजपुर

भीषण सड़क हादसा: सूरजपुर के एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत, अगले माह होनी थी बेटे की शादी

सूरजपुर/कटघोरा: अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे क्रमांक 130 पर शनिवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सूरजपुर के मस्जिदपारा निवासी एक ही परिवार की खुशियाँ उजाड़ दीं। कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम तानाखार के पास तेज रफ्तार कार और डीजल टैंकर के बीच हुई सीधी भिड़ंत में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है। उपचार के दौरान मां-बेटे ने भी दम तोड़ दिया है, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर है।

जानकारी के अनुसार, सूरजपुर के मस्जिदपारा निवासी अजहर शेख उर्फ जुगनू (34), तौकीर (26), सबाना शेख (50), शेख अब्दुल्ला उर्फ पंकज (37) और साबिया शेख (33) अपनी अल्टो कार से इलाज कराने बिलासपुर जा रहे थे। शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे तानाखार के पास उनकी कार एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, तभी सामने से आ रहे डीजल टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया।

हादसे के वक्त कार में सवार अजहर शेख उर्फ जुगनू की मौके पर ही मौत हो गई थी। कार चला रहा तौकीर स्टेयरिंग और सीट के बीच बुरी तरह फंस गया था, जिसे गैस कटर से कार काटकर बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल तौकीर, उसकी मां सबाना और अन्य को पहले बिलासपुर के अपोलो अस्पताल और फिर वहां से रायपुर रेफर किया गया था। रायपुर में इलाज के दौरान तौकीर और उसकी मां सबाना शेख ने भी दम तोड़ दिया। इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि शेख अब्दुल्ला और उनकी पत्नी साबिया का इलाज अभी भी जारी है।

इस दुर्घटना ने परिवार को ऐसा जख्म दिया है जिसकी भरपाई मुमकिन नहीं है। मृतक तौकीर की अगले माह ही शादी होने वाली थी, घर में तैयारियां चल रही थीं, लेकिन इस हादसे ने सब कुछ खत्म कर दिया। वहीं मृतक अजहर अपने पीछे 4 और 2 वर्ष की दो मासूम बेटियों को छोड़ गया है।

घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी और तारा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाकर यातायात बहाल कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button