बिहार से रायपुर जा रही रॉयल बस खड़े ट्रेलर से टकराई; 12 यात्री घायल, 5 की हालत गंभीर


बिलासपुर/रतनपुर:
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आज तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। रतनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर यात्रियों से भरी एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा भिड़ी। इस दुर्घटना में 12 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह हादसा रतनपुर थाना क्षेत्र के दर्री पारा के पास नेशनल हाईवे पर आज सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, ‘रॉयल ट्रेवल्स’ की यह बस बिहार से यात्रियों को लेकर राजधानी रायपुर जा रही थी। बस जब दर्री पारा के पास पहुंची, तभी वह सड़क किनारे पहले से खड़े एक ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
इस भीषण दुर्घटना में बस में सवार कुल 12 यात्री घायल हो गए। इनमें से 5 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। सुबह का समय होने के कारण अधिकांश यात्री नींद में थे, जिससे संभलने का मौका नहीं मिला और कई लोग सीटों से टकराकर चोटिल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों और एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को तुरंत रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया।
स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। हालांकि, 5 यात्रियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए, उन्हें बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स (CIMS) अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।



