सरगुजा में सड़क सुरक्षा पर बड़ा एक्शन: eDAR आधारित 10 ‘ब्लैक स्पॉट’ का संयुक्त निरीक्षण, आकाशवाणी चौक ,बनारस रोड, नवापारा,रिंग रोड,लुचकी घाट , बतौली,लुंड्रा सहित कई मुख्य मार्ग चिन्हित
दुर्घटना रोकने के लिए पुलिस, NHAI और PWD ने तैयार किया सुधार प्लान, रंबल स्ट्रिप और रेडियम बोर्ड लगाने पर जोर

अंबिकापुर (सरगुजा)। जिला सरगुजा में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। इलेक्ट्रॉनिक डिटेल्ड एक्सीडेंट रिपोर्ट (eDAR) के आंकड़ों के आधार पर जिले के सर्वाधिक दुर्घटनाजन्य माने जाने वाले 10 ‘ब्लैक स्पॉट’ (दुर्घटनाजन्य क्षेत्र) का सरगुजा पुलिस, राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा 14 दिसंबर 2025 को संयुक्त निरीक्षण किया गया।
इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य चिह्नित स्थानों पर तत्काल आवश्यक सुधार कर दुर्घटनाओं की संख्या को न्यूनतम करना है।
ये हैं eDAR के आधार पर चयनित 10 ब्लैक स्पॉट
eDAR डेटा के विश्लेषण के बाद जिन 10 स्थानों को दुर्घटना संभावित क्षेत्र घोषित किया गया है, वे निम्नलिखित हैं:
1 लुचकी के घाट काली मंदिर के निकट से रघुकुल फ़ियुल्स तक।
2 लुंड्रा चौक से पूनम फ़ियुल्स तक।
3 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बतौली से सम्राट पेट्रोल पम्प तक।
4 बनारस रोड तरणताल से बाबरा पेट्रोल पम्प तक।
5 रिंग रोड बिलासपुर चौक से आदित्य ज्योति होटल के निकट तक।
6 रिंग रोड आकाशवाणी चौक से विशाल मेगा मार्ट तक।
7 बनारस रोड पीजी कॉलेज ग्राउंड से मिश्रा स्विट्स तक।
8 रिंग रोड चांदनी चौक से शहीद चौक तक।
9 नवापारा चौक से संगवारी स्वास्थ्य केंद्र तक।
10 विश्वास मेडिकल बतौली से पंचायत भवन तक।
सुधार के लिए विस्तृत रिपोर्ट होगी शासन को प्रस्तुत
संयुक्त निरीक्षण के दौरान, टीम ने प्रत्येक ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं के कारणों का गहन आकलन किया। यह पाया गया कि इन स्थानों पर सड़क सुरक्षा उपायों की कमी है।
निरीक्षण के बाद, सरगुजा पुलिस, NHAI और PWD के अधिकारियों ने फैसला किया है कि चयनित स्थानों पर दुर्घटना को रोकने हेतु आवश्यक सुधार कार्य कराए जाएंगे। इनमें प्रमुख रूप से रिफ्लेक्टर, गति कम करने के लिए रंबल स्ट्रिप, बेहतर दृश्यता के लिए रेडियम बोर्ड, पर्याप्त रोड लाइट और चालकों को सचेत करने के लिए दुर्घटना चेतावनी बोर्ड इत्यादि शामिल हैं।
आवश्यकतानुसार इन सुरक्षा उपकरणों को लगाए जाने हेतु विभाग प्रमुखों द्वारा शीघ्र ही एक विस्तृत रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत की जाएगी।
निरीक्षण दल में ये अधिकारी रहे शामिल
ब्लैक स्पॉट के संयुक्त निरीक्षण में सरगुजा पुलिस की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमोलक सिंह ढिल्लो और यातायात प्रभारी विजय कैवर्त्य शामिल रहे। राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण एवं लोक निर्माण विभाग की ओर से निखिल लकड़ा, गौतम नरवरिया, नवीन सिन्हा, एन. एस. ध्रुव और बसंत खाखा ने निरीक्षण कार्य में सहयोग किया।
इस संयुक्त पहल को सरगुजा में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।





