सूरजपुर: कोल्ड स्टोरेज मे भीषण दुर्घटना तीन की मौत, एक घायल ,प्रशासन जांच में जुटा

सूरजपुर जिले के नयनपुर स्थित मित्तल कोल्ड स्टोरेज शनिवार को एक भीषण औद्योगिक त्रासदी का केंद्र बन गया। काम के दौरान अचानक कोल्ड स्टोरेज की दीवार ध्वस्त हो जाने से, उसके ढेर के नीचे चार मजदूर दब गए। इस मर्मांतक घटना में तीन श्रमिकों ने तत्काल दम तोड़ दिया, जिनकी पहचान भटगांव के विफल, डेडरी के भोल सिंह, और बेल्टिकरी भूमिहारपारा के वेद सिंह के रूप में हुई है। वहीं, रामनगर के सुरेन्द्र को गंभीर रूप से घायल अवस्था में बचाया गया और उसका अस्पताल में सघन उपचार चल रहा है। यह घटना सुबह लगभग 11 बजे हुई, जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर एस. जयवर्धन और एसएसपी प्रशांत ठाकुर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इस दर्दनाक दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कोल्ड स्टोरेज को बंद करने की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके चलते प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया है और हादसे के कारणों की गहन जांच के निर्देश दिए हैं।





