एसईसीएल अमेरा भूमि अधिग्रहण विरोध के दौरान कर्तव्यनिष्ठा और साहस दिखाने के लिए महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज सम्मानित,कलेक्टर एवं एसएसपी ने की साहसिक कर्तव्यनिष्ठा की सराहना

अम्बिकापुर / एसईसीएल अमेरा कोल परियोजना के भूमि अधिग्रहण मामले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के दौरान अदम्य साहस और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देने वाली महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज को आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्मानित किया गया। कलेक्टर विलास भोसकर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया।
अमेरा कोल परियोजना में भूमि अधिग्रहण के विरोध के दौरान जब ग्रामीणों ने पथराव किया, तब सुनीता भारद्वाज ने धैर्य, साहस और उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के साथ स्थिति को संभाला।
कलेक्टर और एसएसपी ने की सराहना
कलेक्टर विलास भोसकर ने सुनीता भारद्वाज की सराहना करते हुए कहा कि उच्च स्तर से भले ही दिशा-निर्देश दिए जाते हों, लेकिन वास्तविक क्रियान्वयन मैदान में तैनात अधिकारी ही करते हैं। उन्होंने कहा:
”जिस धैर्य, साहस और कुशलता से महिला थाना प्रभारी ने संवेदनशील परिस्थिति को संभाला, वह प्रशंसा योग्य है। कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को सम्मानित करना गर्व की बात है और यह अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को भी प्रेरणा देता है।”
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने कहा कि पुलिस का मूल दायित्व कानून व्यवस्था बनाए रखना है। उन्होंने ज़ोर दिया कि पुलिस ट्रेनिंग के दौरान जवानों को धैर्य और निष्ठा के साथ कर्तव्य निर्वहन की शपथ दिलाई जाती है।
”सुनीता भारद्वाज ने चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में जिस संयम, साहस और जिम्मेदारी का परिचय दिया, वह पुलिस विभाग के लिए गौरव की बात है। यह सम्मान उनके अदम्य साहस और कर्तव्यपरायणता का प्रतीक है।”
सुनीता भारद्वाज ने व्यक्त किया आभार
सम्मान प्राप्त करते हुए सुनीता भारद्वाज ने कहा कि जब कोई अपने दायित्व को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाता है और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उसे सराहा व सम्मानित किया जाता है, तो सभी कठिनाइयाँ क्षणभर में छोटी प्रतीत होती हैं।
उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें आगे भी दृढ़ता के साथ कर्तव्य पालन की प्रेरणा देगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील नायक, एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने भी सुनीता भारद्वाज को बधाई दी और उनके कार्य को प्रेरणादायक बताया।








