‘अमीन’ भर्ती परीक्षा: एक ही रोल नंबर पर दो दावेदार, फर्जी प्रवेश पत्र वाली छात्रा से पूछताछ मे हुआ खुलासा..
बिलासपुर । रविवार को बिलासपुर में आयोजित अमीन भर्ती परीक्षा में परीक्षा केंद्र पर तैनात कर्मचारियों की सतर्कता के कारण एक बड़े फर्जीवाड़े की कोशिश का खुलासा हुआ। भरनी स्थित सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल में एक ही रोल नंबर के साथ दो अलग-अलग परीक्षार्थी सामने आईं, जिसके बाद केंद्र पर हड़कंप मच गया। केंद्राध्यक्ष विभूति भूषण महाता ने पुलिस को बताया कि सुबह 11:30 बजे प्रवेश पत्र की जांच के दौरान यह अनियमितता सामने आई। उपस्थिति पत्रक (Attendance Sheet) में दर्ज असली दावेदार कमलेश्वरी (पिता खेलन सिंह) को नियमानुसार परीक्षा में बैठने दिया गया, जबकि दूसरी छात्रा अंजली राज (पिता श्यामलाल), जो उसी रोल नंबर का प्रवेश पत्र लेकर पहुंची थी, उसका नाम सूची में गायब था।
केंद्राध्यक्ष ने व्यापमं (Vyapam) के जिला समन्वयक डीपी साहू को सूचना दी, जिन्होंने पुष्टि की कि अंजली राज का प्रवेश पत्र फर्जी है। डिप्टी कलेक्टर और नोडल अधिकारी शिव कुमार कंवर के सामने हुई पूछताछ में, पकड़ी गई छात्रा अंजली राज ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसने खुलासा किया कि ग्राम कर्रानारा निवासी मोहन उईके ने उसके लिए यह जाली प्रवेश पत्र तैयार किया था और उसी के कहने पर वह परीक्षा देने आई थी। केंद्राध्यक्ष की शिकायत के आधार पर सकरी पुलिस ने छत्तीसगढ़ सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधन निवारण अधिनियम 2008 की धारा 3 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न संबंधित धाराओं के तहत मोहन उईके और अंजली राज के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब मोहन उईके सहित इस फर्जीवाड़े में शामिल अन्य संदिग्धों की भूमिका और इस संगठित गिरोह की पूरी श्रृंखला का पता लगाने के लिए गहन जाँच कर रही है।


