अम्बिकापुरराष्ट्रीय

अमीन भर्ती परीक्षाः अम्बिकापुर के 56 केंद्रों में 18,779 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 13,445 हुए शामिल; 5,334 रहे अनुपस्थित…

अम्बिकापुर । जल संसाधन विभाग के तहत अमीन भर्ती परीक्षा (WRDA-25) 2025 का आयोजन आज, 07 दिसंबर 2025, रविवार को अम्बिकापुर जिले में सफलतापूर्वक किया गया। यह महत्वपूर्ण परीक्षा, जिसका समन्वय राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अम्बिकापुर द्वारा किया गया, दोपहर 12:00 बजे से 02:15 बजे तक आयोजित की गई थी। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से जल संसाधन विभाग में अमीन के पदों पर नियुक्तियाँ की जानी हैं।
​परीक्षा के लिए जिले भर के 56 केंद्रों पर कुल 18,779 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय द्वारा जारी उपस्थिति पत्रक के अनुसार, कुल 13,445 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 5,334 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार, परीक्षा में उपस्थिति का प्रतिशत लगभग 71.59\% रहा।
​प्रमुख केंद्रों की स्थिति:

प्रमुख शहर केंद्र (420 पंजीकृत क्षमता वाले केंद्र):

राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (11001) में 291 उपस्थित/129 अनुपस्थित रहे। शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महावि. (11002) में 305 उपस्थित/115 अनुपस्थित रहे। शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय (11003) में 299 उपस्थित/121 अनुपस्थित रहे। शासकीय बहु. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (11004) में 278 उपस्थित/142 अनुपस्थित रहे। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (1005) में 308 उपस्थित/112 अनुपस्थित रहे। शासकीय नगर पालिक निगम उ. मा. विद्यालय (11006) में 312 उपस्थित/108 अनुपस्थित रहे। शासकीय उच्चतर माध्य. विद्यालय पुलिस लाईन (11007) में 304 उपस्थित/116 अनुपस्थित रहे। विवेकानंद विद्या निकेतन हा, से. स्कूल (11012) में 320 उपस्थित/100 अनुपस्थित रहे। सरस्वती शिशु मंदिर हा.से, स्कूल (11013) में 311 उपस्थित/109 अनुपस्थित रहे। उर्सुलाईन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (11014) में 318 उपस्थित/102 अनुपस्थित रहे। कार्मेल स्कूल नमनाकला (11015) में 292 उपस्थित/128 अनुपस्थित रहे। होलीक्रॉस महिला महावि. (11016) में 302 उपस्थित/118 अनुपस्थित रहे। हॉलीक्रास कान्वेंट सी. से. स्कूल, पटपरिया (11017) में 284 उपस्थित/136 अनुपस्थित रहे। हॉलीक्रास कान्वेंट हा. से. स्कूल (11018) में 305 उपस्थित/115 अनुपस्थित रहे। सेंट जॉस हा.से. स्कूल नवापारा (11019) में 314 उपस्थित/106 अनुपस्थित रहे। सेंट जेवियर हा. से. स्कुल (11020) में 323 उपस्थित/97 अनुपस्थित रहे। अम्बिका मिशन हा.से. स्कूल बिरनीबेड़ा (11021) में 321 उपस्थित/99 अनुपस्थित रहे। नेहरु विद्या मंदिर नमनाकला (11023) में 326 उपस्थित/94 अनुपस्थित रहे। मोंट फोर्ट स्कूल प्रतापपुर रोड (11024) में 309 उपस्थित/111 अनुपस्थित रहे। सन राईज हा.से. स्कूल चांदनी चौक (11026) में 312 उपस्थित/108 अनुपस्थित रहे। ओरिएंटल पब्लिक स्कूल महामाया पहाड़ (11027) में 304 उपस्थित/116 अनुपस्थित रहे। श्री साईं बाबा आदर्श महावि. डिगमा (11028) में 309 उपस्थित/111 अनुपस्थित रहे। सरस्वती महावि. सुभाषनगर (11029) में 313 उपस्थित/107 अनुपस्थित रहे। श्री साईं बाबा स्कूल, प्रतापपुर रोड (11035) में 299 उपस्थित/121 अनुपस्थित रहे। के.आर. टेक्निकल कॉलेज (11047) में 288 उपस्थित/132 अनुपस्थित रहे। शासकीय हा.से. स्कूल करजी (11050) में 278 उपस्थित/142 अनुपस्थित रहे।

शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय, मणीपुर वार्ड (11008) में 360 पंजीकृत थे, जिनमें से 259 उपस्थित/101 अनुपस्थित रहे। शासकीय हा.से. स्कूल, सरगंवा (11032) में 360 पंजीकृत थे, जिनमें से 271 उपस्थित/89 अनुपस्थित रहे। शासकीय हा. से. स्कूल बकिरमा (11044) में 360 पंजीकृत थे, जिनमें से 232 उपस्थित/128 अनुपस्थित रहे।

शासकीय हा.से. स्कूल, नगर निगम कार्यालय के सामने (11009) में 220 उपस्थित/80 अनुपस्थित रहे। शासकीय कन्या शिक्षा परिसर (11011) में 215 उपस्थित/85 अनुपस्थित रहे। संत हरकेवल विद्यापीठ हा. से. स्कूल (11022) में 259 उपस्थित/101 अनुपस्थित रहे। दशमेश पब्लिक स्कूल (11025) में 231 उपस्थित/69 अनुपस्थित रहे。 शासकीय आर.एम.डी. कृषि महाविद्यालय (11030) में 233 उपस्थित/67 अनुपस्थित रहे। न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल (11036) में 212 उपस्थित/88 अनुपस्थित रहे। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम मॉडल कॉलेज (11038) में 217 उपस्थित/83 अनुपस्थित रहे। स्वामी आत्मानंद शासकीय हा.से. स्कूल अंग्रेजी माध्यम (11039) में 206 उपस्थित/94 अनुपस्थित रहे। विक्टोरिया पब्लिक स्कूल, खैरबार (11040) में 222 उपस्थित/78 अनुपस्थित रहे। शासकीय हा.से. स्कूल परसा (11045) में 212 उपस्थित/88 अनुपस्थित रहे। डी.ए.व्ही.मु.मं.पब्लिक स्कूल, परसा (11046) में 194 उपस्थित/106 अनुपस्थित रहे। शासकीय हा.से. स्कूल कतकालो (खाला) (11049) में 204 उपस्थित/96 अनुपस्थित रहे। शासकीय बालक हा.से. स्कूल, दरिमा (11051) में 194 उपस्थित/106 अनुपस्थित रहे।

सेजस हिन्दी माध्यम शासकीय हा.से. स्कूल, गांधीनगर (11010) में 178 उपस्थित/62 अनुपस्थित रहे। सिद्वार्थ हा. से. स्कूल, प्रतापपुर नाका (11034) में 194 उपस्थित/46 अनुपस्थित रहे। जवाहर नवोदय विद्यालय खलिबा (11041) में 177 उपस्थित/63 अनुपस्थित रहे। माउंट लिटेरा जी स्कूल (11048) में 144 उपस्थित/96 अनुपस्थित रहे। शासकीय हा.से स्कूल, बड़ा दमाली (11054) में 129 उपस्थित/111 अनुपस्थित रहे।

महर्षि विद्या मंदिर स्कूल, प्रतापपुर रोड (11037) में 180 पंजीकृत थे, जिनमें से 122 उपस्थित/58 अनुपस्थित रहे। शासकीय हा.से. स्कूल, खैरबार (11033) में 127 उपस्थित/53 अनुपस्थित रहे। शासकीय हा.से. स्कूल खलिबा (11042) में 133 उपस्थित/47 अनुपस्थित रहे। शासकीय हा.से.स्कूल असोला (11043) में 117 उपस्थित/63 अनुपस्थित रहे। शासकीय कन्या हा.से. स्कूल, दरिमा (11052) में 119 उपस्थित/61 अनुपस्थित रहे। शासकीय हा.से स्कूल, सखौली (11053) में 119 उपस्थित/61 अनुपस्थित रहे। सरस्वती महावि. सुभाषनगर (11055) में 180 पंजीकृत थे, जिनमें से 119 उपस्थित/107 अनुपस्थित रहे। शासकीय हा.से. स्कूल मेन्ड्रा कला (11056) में 239 पंजीकृत थे, जिनमें से 180 उपस्थित/59 अनुपस्थित रहे। सबसे कम पंजीकृत और उपस्थित अभ्यर्थी शासकीय हा.से. स्कूल, भगवानपुर, बनारस रोड (11031) में थे, जहाँ 120 में से 81 उपस्थित और 39 अनुपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button